
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का आगाज हो चुका है. 1 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शाहरुख खान, आमिर खान, अनिल कपूर, रजनीकांत, रणबीर कपूर समेत साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के और भी कई सितारे इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कई अहम बातें कीं. शाहरुख के साथ वहां दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं.
WAVES 2025 समिट के सेशन ‘जर्नी फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ में मशहूर निर्देशक करण जौहर ने शाहरुख और दीपिका से कई सवाल किए. इस मौके पर शाहरुख ने कई सालों से बॉलीवुड में चली आ रही ‘आउटसाइडर वर्सेस इन्साइडर’ वाली डीबेट को लेकर अपने विचार रखे. शाहरुख ने कहा कि लोगों को खुद पर दया करना बंद कर देना चाहिए.
‘मैं इनपर ज्यादा भरोसा नहीं रखता’
करण जौहर ने शाहरुख से सवाल करते हुए कहा कि एक आउटसाइडर की तरह आपके अंदर शुरू से वो कौन सी भूख थी, जिसने आपको आगे बढ़ने पर मजबूर कर दिया? इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं ये बात क्लियर कर देना चाहता हूं कि ये भूख और मेहनत जैसे शब्द काफी अजीब से शब्द हैं. अच्छा लगता है खुद के लिए ये कहना कि मैंने बहुत स्ट्रगल किया है और मैं बहुत भूखा हूं, क्योंकि ये बहुत बड़े बन चुके हैं, ऐसे में मैं इनपर ज्यादा भरोसा नहीं रखता.
HQ: Shah Rukh Khan ‘s take on Outsider vs Insider debate- “If you keep degrading yourself saying that I won’t get the privilege because I am an outsider, you will never get succeeded.”#WAVES2025#ShahRukhKhan pic.twitter.com/LEZdL3jVu6
— ℣ (@Vamp_Combatant) May 1, 2025
इन्साइडर वर्सेस आउटसाइडर की बहस
शाहरुख ने आगे कहा कि मुझे इस इन्साइडर वर्सेस आउटसाइडर की बहस से भी बहुत दिक्कत है. मेरे ख्याल से ये बात जरूरी नहीं है कि आप कहां से किस बैकग्राउंड से आते हैं. जरूरी ये है कि आप इस दुनिया में बसना चाहते हो. आप जो भी दुनिया चुनो, वो चाहें, पॉलिटिक्स हो या फिर फिल्मी दुनिया आप उसमें अपनी जगह कैसे बनाना चाहते हो ये बहुत मायने रखता है. होता क्या है कि कई लोगों को लगता है कि मैं को बाहर से आता हूं, तो केवल प्रिविलेज लोगों को ही मौका मिलेगा, मेरे पास उस तरह का बैकग्राउंड नहीं है. अगर आप खुद पर दया दिखाते रहेंगे तो आप कभी भी किसी भी काम में अपनी पूरी ताकत नहीं झोंक पाएंगे.
