<p style=”text-align: justify;”>रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ एक साथ रिलीज हुईं तो तुलना होना लाजमी था. दोनों बड़े एक्टर्स हैं और सुपरस्टार्स भी. दोनों की पिछली फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो बॉक्स ऑफिस पर हाहाकार मचाने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ओपनिंग डे से पहले एडवांस बुकिंग कलेक्शन के टाइम से ही दोनों के बीच कंपेयर होना शुरू हो गया कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी. ज्यादातर रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कुली’ भारी पड़ती दिखी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिलीज के पहले ‘कुली’ थी ‘वॉर 2’ पर भारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे जबकि ‘वॉर 2’ इससे काफी पीछे रह गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट डे कलेक्शन में भी जहां ‘कुली’ ने 65 करोड़ कमाए तो वहीं ‘वॉर 2’ ने सिर्फ 51.55 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी रजनीकांत की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 153.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडिया की 6वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई, तो वहीं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म सिर्फ 80 करोड़ ही कमा पाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/08/15/5fd7923a26faebc8b264166dd824ea4d1755276211645920_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लेकिन</strong> <strong>’वॉर 2′ ने इन 5 मामलों में दी ‘कुली’ को मात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शुरुआती कमाई और ऊपर के आंकड़े देखकर भले ही ऐसा लग रहा हो कि ‘वॉर 2’, ‘कुली’ से पिछड़ गई, लेकिन यहां पर एक झोल है. दरअसल दूसरे दिन के खत्म होते-होते कुछ और भी आंकड़े सामने आए जो बताते हैं कि दरअसल ‘वॉर 2’, ‘कुली’ पर भारी पड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले दिन का दोनों फिल्मों का अलग-अलग भाषाओं में कलेक्शन देखने पर ‘वॉर 2’ रजनीकांत की फिल्म को मात देती दिखी.</p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>’वॉर 2′ ने पहले दिन हिंदी में 29 करोड़ कमाए, लेकिन तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर के होने की वजह से तेलुगु में 22.25 करोड़ रुपये और तमिल में 25 लाख कमाए. यानी ये फिल्म रजनीकांत के इलाके में यानी साउथ में भी ठीकठाक कमाई कर पाई.</li>
<li>’कुली’ का ओपनिंग डे कलेक्शन देखें तो इसने तमिल में तो 44.5 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन हिंदी एक्टर आमिर खान के होने के बावजूद और रजनीकांत की फैन फॉलोविंग होने के बावजूद ये फिल्म हिंदी में सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई और तेलुगु में सिर्फ 15.5 करोड़.</li>
<li>जाहिर है कि ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के इलाके में जाकर उनकी फिल्म को मात दे दी, लेकिन रजनीकांत हिंदी में वैसा कलेक्शन नहीं कर पाए. यानी हिंदी और तेलुगु दर्शकों की पहली पसंद ‘वॉर 2’ रही.</li>
</ul>
<p><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/08/15/2fb394a499bf3be4c97ebe65276601321755276237703920_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूसरे दिन ‘वॉर 2’ ने रजनीकांत को किया काफी पीछे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये कमाल की बात है कि इस साल कोई भी फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं पार कर पाई, लेकिन ये दोनों फिल्में 2 दिन में ही 100 करोड़ी बन गईं. लेकिन दूसरे दिन की कमाई में रजनीकांत पिछड़ गए.</p>
<ul>
<li style=”text-align: justify;”>’कुली’ ने दूसरे दिन स्टोरी लिखे जाने तक 44.8 करोड़ कमाते हुए टोटल 109.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.</li>
<li style=”text-align: justify;”>जबकि ‘वॉर’ ने दूसरे दिन अपने ही पहले दिन के कलेक्शन को पीछे करते हुए 56.50 करोड़ कमा लिए और 108 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन करते हुए साउथ फिल्म को दूसरे दिन के कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया.</li>
</ul>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
