
Hrithik Vs Junior NTR War 2: 3 दिन बाद ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ आ रही है. जिसे लेकर हर तरफ बज बना हुआ है. लेकिन उससे भी तगड़ा माहौल रजनीकांत और ऋतिक रोशन की टक्कर देखने के लिए है. साउथ और बॉलीवुड वाले आमने-सामने हैं. एडवांस बुकिंग के बदलते आंकड़ों से फिलहाल कुछ भी बताना मुमकिन नहीं है, पर ओपनिंग डे पर कौन बाजी जीतेगा? यह जानने का हर किसी को इंतजार है. इसी बीच War 2 में एक नई एंट्री की खबरें आ रही हैं. पर न तो यह शाहरुख खान हैं और न ही सलमान खान… तो किस खूंखार विलेन की एंट्री हो गई है?
अब क्योंकि YRF स्पाई यूनिवर्स के पुराने हीरो टाइगर और पठान ही हैं. तो कई दिनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही थी कि एंड क्रेडिट सीन में शाहरुख और सलमान खान नजर आ सकते हैं. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल दोनों सुपरस्टार्स में से कोई भी फिल्म में नहीं दिखेगा. पर आने वाली फिल्म से एक चेहरा जरूर नजर आने वाला है, कौन है वो?
ऋतिक की ‘वॉर 2’ में किसका कैमियो?
नई रिपोर्ट से पता लगा कि ‘वॉर 2’ में टाइगर या पठान में से कोई भी नजर नहीं आएगा. पर फिल्म के कुछ अहम सीन्स में उनके नाम सुनने को मिलेंगे. जिनका मेकर्स ने इस्तेमाल किया है. अब क्योंकि इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ALPHA है. तो ‘वॉर 2’ के एंड क्रेडिट सीन में अगली फिल्म के बिल्डअप पर काम होगा. दरअसल आदित्य चोपड़ा आगे की कहानी पर ही फोकस कर रहे हैं. एक ही फिल्म में सभी सुपरस्टार्स को लाने की शुरू से कोई प्लानिंग नहीं हुई है. वो सभी सुपरस्टार्स को एक ही फिल्म में लाएंगे, जो आखिर में आएगी. जिस पर फिलहाल विचार हो रहा है.
हालांकि, हर किसी की निगाहें इस फिल्म के स्पेशल एलिमेंट पर है. जो आदित्य चोपड़ा की हर फिल्म में होता है. वहीं कहा जा रहा है कि ऋतिक की फिल्म के साथ बॉबी देओल के कैरेक्टर को इस यूनिवर्स में स्थापित किया जाएगा. फिल्म में बॉबी के किरदार का इंट्रोडक्शन करवाया जाएगा, जो आगे की कहानी में बतौर खूंखार विलेन नजर आएंगे.

अगली फिल्म के खूंखार विलेन हैं बॉबी
दरअसल क्रिसमस पर YRF अपनी एक और फिल्म लाने की प्लानिंग में है, जो है Alpha. इस यूनिवर्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्पाई एजेंट का किरदार निभाएंगी. वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल को विलेन बनाया गया है. जिनका कैमियो ऋतिक की ‘वॉर 2’ में हो सकता है. दरअसल इस फिल्म में जूनियर एनटीआर पहले ही खलनायक के रोल में है. उसमें बॉबी की एंट्री से असली भौकाल काटने की तैयारी है.
