
War 2 Break Record: बस अब 4 दिन का वक्त बचा है. मंच सज चुका है और ‘वॉर 2’ का हीरो और विलेन पूरी तरह से तैयार है. सामने रजनीकांत की ‘कुली’ की फौज खड़ी है, जो कड़ी टक्कर देने वाली है. इसी बीच ऋतिक रोशन और रजनीकांत का प्री-सेल्स में धमाका देखने को मिल रहा है. चारों तरफ बस इन दो फिल्मों के चर्चे हैं. YRF की अपकमिंग फिल्म को लेकर भी माहौल पूरी तरह से सेट है. यही वजह है कि बुक माय शो पर बड़ा धमाका कर दिया है. अकेले ऋतिक रोशन की पिक्चर ने शाहरुख खान की दो 1000 करोड़ छापने वाली फिल्म का काम तमाम कर दिया. पर कैसे? जानिए
जिन फिल्मों को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की WAR 2 ने पीछे छोड़ा है, उसमें सलमान खान और रणबीर कपूर की फिल्म शामिल है. रिलीज से 4 दिन पहले ही ‘वॉर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों का ऑल टाइम ऑडियंस इंटरेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जो बुक माय शो पर बनाया गया था. जानिए फिल्म को लेकर कितना बज है?
ऋतिक-जूनियर NTR के आगे सब फेल!
यूं तो पहले ही सब जानते हैं कि यह YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है. जिसे 400 करोड़ के बजट से तैयार किया गया है. अब फिल्म को लेकर टिकट प्लेटफॉर्म बुक माय शो पर धांसू माहौल बना हुआ है. रिलीज से चार दिन पहले बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म को देखने के लिए 8 लाख 39 हजार लोग इंटरेस्टेड हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में फिल्म के 7 हजार 33 टिकट बिके हैं. बुक माय शो पर इतने लाख लोगों ने फिल्म देखने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.
इस रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही ‘वॉर 2’ ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बॉलीवुड की जिन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ा है, उसमें शाहरुख खान की ‘जवान’ है. जिसे बुक माय शो पर 7 लाख 30 हजार लोग देखने में इंटरेस्टेड थे. वहीं ‘पठान’ को लेकर 7 लाख 22 हजार लोगों ने देखने में दिलचस्पी दिखाई थी. 5 लाख 17 हजार लोगों के साथ सलमान की ‘टाइगर 3’ बनी है. वहीं रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र (4 लाख 30 हजार) और एनिमल के लिए 4 लाख 10 हजार लोगों ने इंटरेस्टेड बटन पर क्लिक किया.
पहले दिन टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड?
14 अगस्त को आ रही फिल्म को लेकर माहौल सेट है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ओपनिंग डे पर फिल्म बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेगी. हालांकि, एक ही तरफ से सबसे बड़ी टक्कर फिल्म को मिलेगी, वो है- रजनीकांत की कुली. देखना होगा कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर पाती है?
