
Taal Movie Trivia: लगभग 26 साल पहले सुभाष घई की फिल्म ताल आई थी, जिसमें अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म में ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाई गई थी, जिसे अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय अनिल कपूर पर फिल्माया गया था. फिल्म ताल की कहानी अच्छी थी, गाने अच्छे थे जिसे लोग आज भी देखना या सुनना पसंद करते हैं. फिल्म को लेकर एक किस्सा भी है, जिसमें बताया गया कि अनिल कपूर वाला रोल पहले आमिर खान और गोविंदा को ऑफर हुआ था.
आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म ताल के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने अनिल कपूर वाला रोल पहले आमिर को ऑफर किया था, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. वहीं दूसरा ऑफर गोविंदा को गया था जो उस समय फिल्म हसीना मान जाएगी की शूटिंग कर रहे थे. बाद में ये रोल अनिल कपूर को दिया गया और उन्होंने इसे निभाया था. फिल्म ताल ने कितनी कमाई की थी और इसे ओटीटी पर कहां देख सकते हैं? आइए बताते हैं.
फिल्म ताल का बजट और कलेक्शन क्या था?
13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई फिल्म ताल में अक्षय, ऐश्वर्या और अनिल कपूर के अलावा अमरीश पुरी, आलोक नाथ, सुप्रिया कार्निक और मीता वशिष्ठ जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई भी एक सीन में दिखे थे.
फिल्म ताल (1999)
वैसे सुभाष घई अपनी हर फिल्म में अपनी झलक जरूर दिखाते थे. अगर कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, 15 करोड़ में बनी फिल्म ताल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50.07 करोड़ रुपये था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट साबित हुआ था.
क्या है ताल की कहानी? और किसी ओटीटी पर देख सकते हैं?
इस फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक था, जिन्होंने एक से बढ़कर एक गाने दिए थे. उन गानों में ‘मैं रमता जोगी’, ‘नहीं सामने ये अलग बात है’, ‘इश्क बिना क्या जीना यारा’, ‘कहीं आग लगे लग जावे’ जैसे गाने सदाबहार बन गए थे. पहाड़ों में रहने वाली मानसी शंकर (ऐश्वर्या राय) अपने पिता तारा बाबू (आलोक नाथ) के साथ शहर आती है. यहां तारा बाबू अपने गांव के रहने वाले जगमोहन मेहता (अमरीश पुरी) के पास आते हैं जो शहर के बड़े बिजनेसमैन होते हैं.
उसी समय जगमोहन का एकलौता बेटा मानव मेहता (अक्षय खन्ना) पढ़ाई पूरी करके वापस आता है. मानसी और मानव एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन मानव के घर वाले उनके अपमान करके घर से निकाल देते हैं. मानसी ठान लेती है कि वो बड़ी स्टार बनेगी और उसे विक्रांत कपूर (अनिल कपूर) मिलते हैं जो म्यूजिक डायरेक्टर होते हैं और वो मानसी का साथ देते हैं. फिल्म की कहानी कुछ ऐसे लिखी गई है जो आपको अंत तक बांधने में कामयाब होती है. इस पूरी फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
