
Shatrughan Sinha On Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर पूरे बॉलीवुड और देश में मातम पसर गया. सोमवार को उन्होंने दुनिया को अलविद कह दिया और एक्टर का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. कई सेलेब्स धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे, जबकि कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की. शत्रुघ्न सिन्हा भी धर्मेंद्र के निधन से पूरी तरह टूट गए हैं. दोनों के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता था. धर्मेंद्र को शत्रुघ्न सिन्हा अपना बड़ा भाई मानते थे. उनके निधन के बाद उन्होंने धर्मेंद्र से हुई अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब धर्मेंद्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और फिर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था तो कई सेलेब्स उनका हाल चाल लेने के लिए उनके घर गए थे. शत्रुघ्न सिन्हा भी अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ धर्मेंद्र से मिलने गए थे. अब एक बातचीत के दौरान उन्होंने धर्मेंद्र से हुई आखिरी मुलाकात का जिक्र किया है.
धर्मेंद्र से कैसी थी शत्रुघ्न की आखिरी मुलाकात?
धर्मेंद्र ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने जब धर्मेंद्र के घर पर उनसे मुलाकात की थी तो धर्मेंद्र मुस्कुरा रहे थे और इस एज में भी उनके चेहरे पर ग्लो कायम था. अभिनेता ने कहा, ”जब मैं और मेरी पत्नी उनसे मिलने गए थे तो वो मुस्कुरा रहे थे. बीमार होने के बावजूद उनके चेहरे पर तेज था और वो हैंडसम नजर आ रहे थे. हमें उम्मीद थी कि वो रिकवर हो जाएंगे, लेकिन हो सकता है कि हम जान बूझकर ऐसा सोच रहे हो. हम नहीं सोचते हैं कि जिसे प्यार करते हैं वो दुनिया छोड़कर चला जाए.”
हेमा मालिनी को लेकर डर में क्यों शत्रुघ्न?
शत्रुघ्न ने आगे धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस-पॉलिटिशयन हेमा मालिनी को लेकर कहा कि उनकी अब तक इतनी हिम्मत नहीं है कि वो हेमा मालिनी को कॉल कर सकें. अभिनेता ने कहा कि सोचकर ही डर लग रहा है कि हेमा मालिनी पर क्या बीत रही होगी? जिन्होंने अपनी पूरी लाइफ सिर्फ एक ही व्यक्ति से प्यार किया.
