
Shashi Kapoor: शशि कपूर बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ अपने दौर के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से भी एक थे. उन पर लाखों लड़कियां तो फिदा थीं ही, वहीं बॉलीवुड अदाकाराएं भी शशि कपूर को काफी पसंद करती थीं. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि शशि कपूर किस बॉलीवुड अदाकारा के दीवाने थे? एक एक्ट्रेस से मुलाकात करने के लिए तो शशि ने एक बार बुर्का तक पहन लिया था.
शशि कपूर उस एक्ट्रेस से गले मिलना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों से भी परहेज नहीं किया. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख हैं, जिन्होंने कभी शादी नहीं की. आशा पारेख के साथ शशि कपूर ने स्क्रीन भी शेयर की थी.
आशा को गले लगाना चाहते थे शशि
83 साल की आशा पारेख ने 17 साल की उम्र में ‘दिल देकर देखो’ (1959) फिल्म से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से वो स्टार बन गई थीं. जबकि शशि कपूर ने साल 1961 की फिल्म ‘धर्मपुत्र’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. एक बार शशि फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ की शूटिंग कश्मीर में कर रहे थे और उसी वक्त आशा पारेख भी फिल्म ‘मेरे सनम’ की शूटिंग कर रही थीं. ये वो वक्त था जब आशा का बॉलीवुड में बड़ा नाम हो चुका था और शशि तो अपने कदम इंडस्ट्री में जमाने में लगे हुए थे.
Likhe Jo Khat Tujhe, Woh Teri Yaad Mein
Hazaaron Rang Ke Nazaare Ban Gaye…. Shashi Kapoor with Asha Parekh in Kanyadaan (1968)#shashikapoor #mostcharming #ashaparekh #hitgirl #60s #bollywoodflashback pic.twitter.com/J5JszN5Coh— Movies N Memories (@BombayBasanti) August 27, 2025
‘जब जब फूल खिले’ और ‘मेरे सनम’ ये दोनों ही फिल्में साल 1965 में रिलीज हुई थीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्सर शशि कपूर अपने को-एक्टर शम्मी से कहा करते थे, ”कुछ करो, मुझे आशा को झप्पी देनी है.” इस पर शम्मी ने उनसे कहा था कि वो बुर्का पहनकर और महिला का भेष बनाकर आशा से मिल सकते हैं.
जब आशा से मिलने बुर्का पहनकर गए शशि
बताया जाता है कि शशि के साथ एक और शख्स बुर्का पहनकर तैयार हुआ था. इसके बाद दोनों शम्मी के साथ आशा पारेख से मिलने के लिए उनके कमरे में गए. आशा ने उनसे कहा, ”आइए, बैठिए.” इसके बाद फोन आने पर आशा दूसरे कमरे में चली गईं. इसके बाद शम्मी ने शशि से कहा था, ”जैसे ही वो लौटेंगी, तुम झप्पी दे देना.’ जब आशा कमरे में वापस आईं तो उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. शशि पकड़े जाते इससे पहले उन्होंने बुर्का उतारते हुए कहा था, ”ये तो मैं हूं.” शशि की इस हरकत पर आशा नाराज हो गई थीं. उन्होंने शशि से कहा था, “वेरी बैड, ऐसे नहीं करना चाहिए.”
