
Shah Rukh Khan Urmila Matondkar Film: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. 1992 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले शाहरुख खान की हीरोइन बड़े पर्दे पर कई एक्ट्रेसेस बनी हैं. शाहरुख खान ने मशहूर अदाकारा उर्मिला मातोंडकर के साथ भी काम किया है. हालांकि बड़े पर्दे पर ये जोड़ी सिर्फ एक ही फिल्म में साथ दिखाई दी है. लेकिन, दोनों ने एक ही फिल्म से कमाल कर दिया था और उनकी पिक्चर 77 दिनों तक थिएटर में धूम मचाती रही थी.
उर्मिला मातोंडकर ने 90 के दशक में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 90 के दशक में और इसके बाद भी वो कई फिल्मों में नजर आईं. लंबे वक्त से उर्मिला मातोंडकर बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने दौर में कई एक्टर्स संग उन्होंने स्क्रीन शेयर की थी और कई बेहतरीन फिल्में अपने करियर दीं.
उर्मिला-शाहरुख की साथ में इकलौती फिल्म
उर्मिला मातोंडकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया था बतौर कलाकार उनकी पहली फिल्म ‘कर्म’ (1977) थी. उस वक्त एक्ट्रेस महज तीन साल की थीं. लीड एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने अपनी शुरुआत मलयालम फिल्म ‘चाणक्यन’ (1989) के जरिए की थी. वहीं बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने अपने कदम साल 1991 में फिल्म ‘नरसिम्हा’ के जरिए रखे थे.
दूसरी ओर शाहरुख खान का बॉलीवुड डेब्यू 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ से हुआ था. शाहरुख और उर्मिला को अपने करियर की शुरुआत में ही साथ काम करने का मौका मिल गया था. इस जोड़ी को पहली और आखिरी बार साथ में फिल्म ‘चमत्कार’ में देखा गया था. ये पिक्चर साल 1992 में रिलीज हुई थी. इसमें दोनों के साथ लीड रोल में मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन राजीव मेहरा ने किया था.
77 दिनों तक थिएटर्स से नहीं उतरी
चमत्कार एक फैंटेसी कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म की कहानी हल्की-फुल्की थी, लेकिन इसने दर्शकों को खूब हंसाया था. 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म चाहे भारत में 2.75 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 3.90 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी, लेकिन इसने दर्शकों को बांधे रखा था. इसे IMDb पर 6.5/10 की रेटिंग मिली है. बता दें कि ये पिक्चर कम से कम 77 दिनों तक थिएटर्स से नहीं उतरी थी.
