
Shah Rukh Khan Movie: 33 साल के लंबे फिल्मी करियर में शाहरुख खान को अब जाकर फिल्म जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. उनकी इस जीत को उनके तमाम फैन्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर कोई किंग खान को बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि शाहरुख ने पहले भी ऐसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता था. खैर, आज हम बात करेंगे शाहरुख खान की 30 साल पुरानी उस फिल्म की, जो उनके करियर के लिए किसी कलंक से कम नहीं है.
शाहरुख खान ने फिल्मों में कदम रखते ही अपनी छाप लोगों के जहन पर छोड़ दी थी. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था. बेहद कम वक्त में शाहरुख बड़े स्टार बन गए थे. लेकिन फिर उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जो शुरु से ही विवादों का हिस्सा रही और उनके को-स्टार को जेल तक हो गई. फिल्म में नए एक्टर को साइन किया गया तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी.
डिजास्टर साबित हुई शाहरुख की फिल्म
हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की महाफ्लॉप फिल्म त्रिूमर्ती की. एक तरफ किंग खान करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे और राम जाने जैसी हिट फिल्में दे चुके थे, दूसरी तरफ उनकी त्रिूमर्ती बड़े पर्दे पर डिजास्टर साबित हुई. त्रिूमर्ती को साल 1995 में मुकुम आनंद ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भी लीड हीरो थे. लेकिन अनिल इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.
दरअसल मेकर्स ने त्रिूमर्ती को शाहरुख, जैकी और संजय दत्त के साथ बनाना शुरू किया था. संजय ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन 1993 मुंबई बम ब्लॉस्ट में संजय का नाम आने के चलते उन्हें जेल हो गई थी. ऐसे में मेकर्स ने पहले आदित्य पंचोली को फिल्म के लिए संपर्क किया, लेकिन फिर डायरेक्टर ने अनिल कपूरे साथ इस फिल्म को पूरा किया. अनिल को फिल्म मिलने पर आदित्य गुस्से से लाल हो गए. कहा जाता है कि उन दिनों आदित्य अनिल को धमकी भरे फोन भी करते थे.
11 करोड़ में बनी फिल्म नहीं निकाल पाई बजट
बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने आदित्य से माफी भी मंगवाई. 11 करोड़ के बजट में बनी त्रिूमर्ती ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ की शानदार कमाई की थी. 30 साल पहले के हिसाब से देखा जाए तो ये कमाई बहुत ज्यादा थी. लेकिन फिल्म से जुड़े विवादों के चलते और बैड माउथ पब्लिसिटी की वजह से ये फिल्म महज 9 करोड़ कमाकर सिमट गई. त्रिूमर्ती अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी और बुरी से पिट गई थी.
