
Salman Khan Film: सलमान खान की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में होती है. जल्द ही 60 साल के होने वाले सलमान अब भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं और 37 साल से लगातार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. अपने साढ़े तीन दशक से ज्यादा के बॉलीवुड करियर में एक्टर ने कई तरह के किरदार निभाए हैं. वहीं वो फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहनकर भी रौब दिखाते हुए नजर आए हैं. लेकिन, जब सलमान ने पहली बार पुलिस की वर्दी पहनकर बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी तो उनकी चमक फीकी पड़ गई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी थी.
सलमान खान ने साइड रोल से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिर जल्द ही बतौर लीड एक्टर अपनी पहली पिक्चर से छा गए थे. सलमान अपने करियर में अब तक 10 फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का रोल निभा चुके हैं. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि उन्हें इस किरदार में पहली बार कब देखा गया था? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं.
पहली बार इस फिल्म में बने पुलिस ऑफिसर
सलमान खान ‘दबंग फ्रेंचाइजी’ की तीनों फिल्मों में निभाए गए चुलबुल पांडे नाम के पुलिस ऑफिसर के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. हालांकि पहली बार वो पुलिस की वर्दी में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘औजार’ के जरिए नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता संजय कपूर भी लीड रोल में थे. सलमान ने सूरज प्रकाश नाम के पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. जबकि संजय कपूर, यश ठाकुर नाम के किरदार में थे. दोनों के साथ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी नजर आई थीं.
फ्लॉप साबित हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि सलमान की इस पिक्चर का डायरेक्शन उनके छोटे भाई और एक्टर-डायरेक्टर सोहेल खान ने किया था. सोहेल के डायरेक्शन में बनी ये पहली ही फिल्म थी. हालांकि उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था. 28 साल पुरानी इस पिक्चर को बनाने में 5.25 करोड़ रुपये का खर्च आया था. वहीं फिल्म की कमाई भारत में सिर्फ 5.70 करोड़ रुपये हुई थी. इस हिसाब से सलमान और सोहेल की औजार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी.
