
Saiyaara Actor Bankrupsy बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. अब भी ये फिल्म थिएटर्स में लोगों का मनोरंजन कर रही है. फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. ना सिर्फ अहान और अनीत, बल्कि फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट के भी लोग मुरीद हो रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
फिल्म में अनीत के पिता का किरदार अदा करने वाले राजेश कुमार ने बीते दिनों एक ऐसा खुलासा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. राजेश ने एक इंटरव्यू में ये बताया कि एक वो वक्त था जब उनके पास अकाउंट में मात्र 2500 रुपये बचे थे और उनके ऊपर दो करोड़ का कर्जा था.
बैंकरप्ट हो गए थे राजेश
मेरी सहेली को दिए एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया कि वो बैंकरप्ट हो गए थे और उनके अकाउंट में मात्र 2500 रुपये बचे थे. राजेश ने बताया कि उनके सिर पर 2 करोड़ का कर्जा था. कोई कमाई का जरिया नहीं था और मेरे पास सर्वाइवल के लिए भी पैसे नहीं बचे थे. राजेश ने कहा कि ऐसे वक्त में उनके परिवार ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और वो इस काबिल हो पाए कि आज सबके सामने खड़े हैं. राजेश ने कहा कि लॉकडाउन के वक्त मेरा हाल ऐसा था कि मैं बैंकरप्सी की कगार पर था. मेरी जेब में एक रुपया भी नहीं था, और मेरे सिर पर बड़ा कर्जा था. राजेश ने कहा कि मेरे पास अपने बच्चों को चॉकलेट खिलाने के भी पैसे नहीं थे. मैं वो पल भूल नहीं सकता.
राजेश का करियर ग्राफ
बात करें राजेश के करियर की तो राजेश ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है. उन्होंने ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘बा, बहू और बेबी’, ‘कॉमेडी सर्कस कांटे की टक्कर’, ‘दुर्गेश नंदिनी’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में काम किया है. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके किरदार रोसेश साराभाई को आज भी याद किया जाता है. राजेश ने सैयारा में अनीत के किरदार वाणी के पिता का रोल अदा किया था.
