
बॉलीवुड के कई पॉपुलर गानों में म्यूजिकल जोड़ी सचिन-जिगर का नाम सामने आता है. इस जोड़ी में से सचिन सांघवी हाल ही में लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन इसकी वजह उनका गाना नहीं बल्कि उन पर लगे हुए आरोप हैं. हाल ही में एक 29 साल की लड़की ने सिंगर पर शादी की झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके बाद सचिन को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था, हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्हें जमानत मिल गई.
सचिन सांघवी स्त्री, भेड़िया जैसी कई तमाम फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. लेकिन, अब उन पर लगे इस आरोप के चलते उनको लेकर सुर्खियां काफी बढ़ गई है. सिंगर पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि सचिन ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में आने का मौका देने और शादी करने की बा कही थी. जिसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने 24 अक्टूबर को इस मामले की जानकारी दी है.
शादी की दिया था प्रस्ताव
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वह फरवरी 2024 में सांघवी के संपर्क में आई थी और गायक ने ‘इंस्टाग्राम’ पर उसे एक मैसेज किया था. इस मामले से जुड़े ऑफिसर ने बताया कि सचिन ने कथित तौर पर उसे अपने संगीत एल्बम में मौका देने का वादा किया था और दोनों ने एक दूसरे को अपने फोन नंबर दिए थे. उन्होंने आगे बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि सांघवी ने उसे अपने स्टूडियो में बुलाया और शादी का प्रस्ताव देकर कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया.
सिंगर को मिली है बेल
हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के बाद से सिंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सचिन के वकील आदित्य मिठे ने इस मामले में कहा, ‘प्राथमिकी में मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और अप्रमाणित हैं.’ हालांकि, सिंगर जमानत पर रिहा हो गए हैं. वकील ने बयान में कहा गया है, ‘इस मामले में कोई दम नहीं है. मेरे मुवक्किल को पुलिस हिरासत में लेना गैरकानूनी था और यही वजह है कि उन्हें तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया. हम सभी आरोपों का पूरी तरह और स्पष्ट रूप से बचाव करने का इरादा रखते हैं.’
