
Rekha And Hema Malini: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के अफेयर के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. अपनी फिल्मों और अदाकारी के साथ ही साथ रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस का नाम अमिताभ बच्चन के साथ भी खूब जुड़ा. हालांकि आगे चलकर फिर उनका नाम अक्षय कुमार, संजय दत्त, राज बब्बर से भी जुड़ा. वहीं कथित तौर पर उन्होंने विनोद मेहरा से शादी भी की थी. हालांकि बाद में उन्होंने एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी करके घर बसा लिया था. लेकिन, ये रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया.
कहा जाता है कि रेखा ने मुकेश अग्रवाल से रात में मुंबई के एक मंदिर में शादी की थी. शादी के बाद रेखा अपनी दोस्त और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी के घर पहुंची थीं. ये ख्वाहिश उनके पति मुकेश अग्रवाल ने ही जाहिर की थी. हालांकि जब रेखा हेमा के घर पहुंची तो हेमा ने उनसे एक ऐसा सवाल कर लिया था जिसका रेखा जवाब नहीं दे पाई थीं.
रात के साढ़े दस बजे हुई थी मुकेश-रेखा की शादी
रेखा और मुकेश अग्रवाल ने मुंबई के मुक्तेश्वर देवालय में शादी की थी. पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान की बुक ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस बात का जिक्र है. रेखा और मुकेश जब मंदिर पहुंचे तो पुजारी सो रहे थे, क्योंकि तब मंदिर बंद हो चुका था और रात हो चुकी थी. लेकिन, रेखा और मुकेश ने पुजारी को जगाकर अपनी शादी कराने की बात कही. इसके बाद रात के साढ़े दस बजे दोनों शादी के बंधन में बंधे. 37 साल की उम्र में रेखा 35 साल के मुकेश अग्रवाल की पत्नी बनी थीं. ये शादी साल 1990 में हुई थी.
मुकेश ने जताई फिल्म स्टार्स के घर जाने की इच्छा
किताब के मुताबिक रेखा के पति ने मंदिर में शादी रचाने के बाद रेखा से कहा था कि उन्हें कुछ फिल्म स्टार्स के घर जाना चाहिए और अपनी शादी की खुशखबरी देनी चाहिए. मुकेश ने अकबर खान, हेमा मालिनी और संजय खान के घर जाने की इच्छा जताई थी. लेकिन, रेखा को ये आइडिया पसंद नहीं आया.
हेमा ने रेखा से पूछा ऐसा सवाल
इसके बाद रेखा और मुकेश हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के घर पहुंचे थे. हेमा समझ चुकी थीं कि रेखा ने मुकेश से शादी कर ली है. उन्होंने रेखा से कहा, ”अब ये मत कहना कि तुमने इस आदमी से शादी की है.” इस पर रेखा ने कहा, ”बिलकुल, मैंने ऐसा ही किया है.” फिर रेखा ने हेमा से पूछा था, ”क्या वो बहुत अमीर है?” रेखा इसके जवाब में कुछ नहीं कह पाईं.
