
Rekha Amitabh Bachchan Song: बॉलीवुड के 100 से ज्यादा साल के इतिहास में जिन सेलेब्स ने अपने अफेयर से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, उनमें ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और सदाबहार अदाकारा रेखा का रिश्ता भी शामिल रहा है. 70 के दशक में शादीशुदा अमिताभ बच्चन खुद से उम्र में 12 साल छोटी रेखा पर अपना दिल हार बैठे थे. लेकिन, रेखा को भी बिग बी के शादीशुदा होने से कोई ऐतराज नहीं था.
अमिताभ बच्चन के शादीशुदा होने के चलते रेखा और अमिताभ के रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई थी. वैसे दोनों ने ऑफ स्क्रीन जोड़ी के साथ ही ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री से भी लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. दोनों दिग्गजों ने साथ में करीब दर्जनभर फिल्मों में काम किया था. बड़े पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी. इसकी एक छोटी सी झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं. आज हम आपको उनके एक सुपरहिट गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे यूट्यूब पर 32 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
रेखा-अमिताभ का सुपरहिट गाना
रेखा और अमिताभ बच्चन के जिस गाने के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वो उनकी बेहतरीन फिल्म ‘सिलसिला’ से जुड़ा है. सिलसिला साल 1981 में रिलीज हुई थी. इसके जरिए बिग बी और रेखा ने आखिरी बार स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म के साथ ही इसके गानों को भी काफी पसंद किया गया था. इसका सबसे बेहतरी गाना था ‘देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए.”
32 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
‘देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए’ गाना आज 44 साल बाद भी लोग बड़े चाव के साथ सुनना पसंद करते हैं. पहाड़, हरियाली और फूलों के बगीचों के बीच फिल्माया गया ये गाना आज भी हर किसी का मन मोह लेता है. इसका एक-एक शब्द लोगों के दिलों को छू जाता है. इस गाने को भारत रत्न लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. वहीं उनका साथ दिया था दिवंगत और दिग्गज गायक किशोर कुमार ने.
यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 22 दिसंबर 2015 को अपलोड किया था. इस सॉन्ग को करीब 10 सालों में 324 मिलियन (32 करोड़) व्यूज मिल चुके हैं. 66 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं. वहीं इसे 19 लाख लाइक्स (1.9 मिलियन) भी मिले हैं.
