
Raveena Tandon Rejected Movies: 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ फैंस के दिलों को अपनी खूबसूरती से भी जीता है. 19 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली रवीना टंडन 90 के दौर में कई बेहतीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं. अपने दौर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए जिन पर उन्हें बाद में अफसोस भी हुआ होगा.
रवीना टंडन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. वो शाहरुख खान की भी दो फिल्मों को ठोकर मार चुकी हैं. लेकिन, बाद में ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. आज सालों बाद भी शाहरुख की उन फिल्मों की चर्चा होती है.
शाहरुख की इन दो फिल्मों को किया रवीना ने रिजेक्ट
रवीना टंडन ने शाहरुख खान की जिन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था उनमें ‘डर’ और ‘कुछ कुछ होता है’ शामिल हैं. डर शाहरुख की शुरुआती फिल्मों में से एक है. उन्होंने 1992 में डेब्यू किया था. वहीं रवीना का डेब्यू 1991 में हुआ था. डर में शाहरुख ने निगेटिव रोल प्ले किया था.
फिल्म का हिस्सा सनी देओल और जूही चावला भी थे. जूही से पहले ये फिल्म रवीना के पास गई थी, लेकिन रवीना ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. 3.30 करोड़ रुपये के बजट में बनी डर दुनियाभर में 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके ब्लॉकबस्टर निकली थी.
‘कुछ कुछ होता है’ निकली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
डर के बाद रवीना को एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ काम करने का मौला मिला था, लेकिन इस बार भी एक्ट्रेस ने मेकर्स को फिल्म के लिए इनकार कर दिया था. रवीना ने कुछ कुछ होता है को भी ठोकर मार दी थी. 1998 की इस फिल्म में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी और काजोल ने काम किया था. इसमें रानी द्वारा निभाया गया रोल रवीना को ऑफर हुआ था. लेकिन, सपोर्टिंग रोल होने के चलते रवीना ने पिक्चर से हाथ पीछे खींच लिए थे. फिल्म ने दुनियाभर में 92 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि इसका बजट 14 करोड़ रुपये था.
