
Ranbir Kapoor Film: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी दो फिल्मों ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ को लेकर लगातार चर्चा में चल रहे हैं. इन दोनों ही फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. खास करके ‘रामायण’ का, जिसके दो पार्ट पर 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. रणबीर अपने करियर में पहले ‘एनिमल’ जैसी फिल्म से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. जबकि इससे पहले उन्होंने ‘संजू’ से भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था.
रणबीर कपूर ने अपने 18 साल के करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने अपने करियर में बुरा दौर भी देखा है. साल 2013 से लेकर साल 2017 के बीच का उनका समय उनके मुताबिक नहीं रहा था. उनकी फिल्में लगातार पिट रही थीं. हालांकि इसके बाद आई फिल्म ‘संजू’ ने रणबीर को एक अलग लेवल के स्टारडम पर पहुंचा दिया था.
लगातार दी थीं कई फ्लॉप फिल्में
रणबीर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू साल 2007 में फिल्म ‘सावरिया’ से किया था. इसके बाद वो ‘राजनीति’, ‘वेकअप सिड’, रॉकेट सिंह’, ‘बचना ए हसीनों’, ‘बर्फी’, ‘तमाशा’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए. उन्हें इस दौरान अच्छा खासा रिस्पॉन्स दर्शकों से मिला. लेकिन, 2013 से 2017 के बीच ऐसा नहीं हुआ.
2013 से 2017 के बीच रणबीर ने ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘बेशरम’, ‘रॉय’, बॉम्बे वेलवेट’, ‘तमाशा’, ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में काम किया था. इसमें से ये जवानी है दीवानी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और ‘ए दिल है मुश्किल हिट’ निकली थी. बाकी सभी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया था. सभी फ्लॉप साबित हुईं.
संजू से छापे 600 करोड़
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद रणबीर कपूर को ऑफर हुई फिल्म ‘संजू’, जो सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक थी. इसमें संजू के किरदार में रणबीर इस कदर उतरे कि लोगों का दिल एक बार फिर से जीत लिया. ये उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. संजू साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया था. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भारत में 340 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ये साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड पिक्चर भी साबित हुई थी.
