
72वें मिस वर्ल्ड का समापन हो चुका है. आज यानी 31 मई को तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में ये इवेंट हुआ. तकरीबन 110 देशों की मॉडल इस खिताब को अपने नाम करने की रेस में शामिल थीं. एक-एक करके तमाम देशों का सफर खत्म होता चला गया और आखिर में इस बार खिताब थाईलैंड के नाम हुआ. ओपल सुचता चुऊंग्स्री के सिर ताज सजा.
7 मई से कार्यक्रम शुरू हुआ था. 24 दिनों तक सफर चला. इस इवेंट में ब्यूटी विद पर्पस समेत कई सेगमेंट थे. वहीं ओपन ने अपने देश का प्रचम लहरा दिया. साल 2024 में ओपन ने मिस यूनिवर्स थाईलैंड का खिताब भी जीता था. उसके बाद वो मिस वर्ल्ड में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने आई थीं.
