
Miss Universe 2025 News: इस समय पूरी दुनिया की निगाहें थाईलैंड पर टिकी हैं, जहां 74वीं मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता हो रही है. इस मुकाबले में भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा अपना जादू बिखेर रही हैं. राजस्थान के छोटे शहर श्रीगंगानगर से निकलीं मनिका ने अपनी मेहनत, सादगी और विचारों से मिस यूनिवर्स का मंच हिला दिया है. 21 नवंबर को ग्रैंड फिनाले है, और हर भारतीय उम्मीद कर रहा है कि मनिका, सुष्मिता सेन और हरनाज संधू के बाद, देश के लिए चौथा मिस यूनिवर्स ताज लेकर आएंगी.
मनिका विश्वकर्मा की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है. जब उन्होंने इस सफर की शुरुआत की, तब वो कोई सुपर मॉडल या एक्ट्रेस नहीं, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस और अर्थशास्त्र की एक आम स्टूडेंट थीं. लेकिन पढ़ाई के साथ ही उन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी. उन्होंने 18 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित एक बड़ी प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता.

शुरुआत से समाज सेवा का काम करती हैं मनिका
मनिका का मानना है कि सुंदरता सिर्फ चेहरे में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और ज्ञान में होती है. उन्होंने ‘न्यूरोनोवा’ नाम से एक खास पहल शुरू की है, जिसमें वो न्यूरो-संबंधी बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करती हैं. ये दिखाता है कि वह सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि समाज के बड़े मुद्दों पर भी ध्यान देती हैं.
स्टाइल में सादगी, लुक में दम
थाईलैंड में चल रहीं मिस यूनिवर्स 2025 में अब तक का मनिका का फैशन और स्टाइल सबसे अलग और खास रहा है. उन्होंने वेस्टर्न और इंडियन, दोनों तरह के लुक्स को बड़ी खूबसूरती से पेश किए हैं. LGBTQ समुदाय को सपोर्ट करने वाली परेड में मनिका ने डिजाइनर ली थैंग का एक शानदार चमकीला काला और ग्रे गाउन पहना था. इस गाउन में उन्होंने इतनी जबरदस्त अदाएं दिखाईं कि वो तुरंत चर्चा का विषय बन गईं. उनके लुक में एक शालीनता और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था.

नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में जीत लिया दिल
नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में मनिका की ड्रेस ने भारत की गहरी आध्यात्मिक पहचान को दिखाया. उनका कॉस्ट्यूम बौद्ध धर्म में ‘ज्ञान प्राप्ति’ के पवित्र पल पर (जहां सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ) आधारित था. उन्होंने फैशन के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का गौरव भी बढ़ाया. इतना ही नहीं, इस प्रतियोगिता से पहले हुए कई इंटरनेशनल इवेंट्स में उन्होंने ट्रेडिशनल भारतीय साड़ी भी पहनी, जिसमें वो बेहद शालीन और खूबसूरत लग रही थीं. उनका इस तरह से अपनी जड़ों से जुड़ा रहना और वेस्टर्न मंच पर भी भारतीय पहनावे को गर्व से पहनना लोगों को खूब भा गया.
चौथा ताज पक्का?
मनिका विश्वकर्मा ने अपनी तैयारी, आत्मविश्वास और मंच पर अपनी उपस्थिति से ये साफ कर दिया है कि वो मिस यूनिवर्स के ताज की मजबूत दावेदार हैं. उनकी आवाज में दम है, उनके फैशन में अदा है, और उनकी पहल में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा है. अब 21 नवंबर को बस ये देखना बाकी है कि क्या फाइनल में पहुंची ये राजस्थान की बेटी अपने ज्ञान, मेहनत और सुंदरता के बल पर भारत के लिए चौथा मिस यूनिवर्स ताज जीत पाती है या नहीं.
