<p>हाल ही में हमारे एक exclusive interview के दौरान Kajol अपने नए horror mythological film Maa को promote कर रही थीं. बात-चीत के दौरान उन्होंने हमसे share किया कि वह कैसे बचपन से ही मां की भक्त हैं और हमेशा उन पर भरोसा करती आई हैं. इसी वजह से, जब उनके पास रक्तबीज और काली मां की कहानी आई, तो वह अपने आप को हां बोलने से रोक नहीं पाईं. इतना ही नहीं, actress ने हमसे यह भी कहा कि उन्हें यह कहानी पहले से मालूम थी और वह अपने बच्चों को यह कहानी सुनाकर डराया भी करती थीं. उनके according, यह film उनके लिए एक ‘sign from the universe’ था और वह यह film किसी भी हाल में करना चाहती थीं. इसके अलावा, Kajol ने हमें यह भी बताया कि कैसे उनको इस film पर ‘horror का tag’ लगाना पड़ा. बाकी details जानने के लिए पूरी video देखें और हमें comment करके अपना favorite part बताएं.</p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
