
Katrina Kaif Favourite Cricketer: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में कटरीना कैफ भी अपना स्थान रखती हैं. 22 साल के एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों से उन्होंने लाखों फैंस का दिल जीता है. बॉलीवुड की इस लेडी सुपरस्टार के लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं. वो कई लोगों की इंस्पिरेशन हैं. लेकिन, क्या आपको ये पता है कि कटरीना को किसने इंस्पायर किया है?
कटरीना कैफ ने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं. हालांकि असल जिंदगी में उन्हें सादगी पसंद हैं. वहीं एक क्रिकेटर की सादगी पर भी वो दिल हार बैठी थीं. लेकिन, वो क्रिकेटर न ही विराट कोहली हैं, न सचिन तेंदुलकर हैं और न महेंद्र सिंह धोनी हैं. बल्कि अपनी सादगी से कटरीना का भी दिल जीत लेने वाला वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं.
जब कटरीना ने की थी राहुल द्रविड़ की तारीफ
राहुल द्रविड़, कटरीना के फेवरेट क्रिकेटर हैं. एक बातचीत के दौरान कटरीना कैफ ने राहुल की जमकर तारीफ की थी. बॉलीवुड अदाकारा ने कहा था, ”राहुल द्रविड़ मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. वो न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि एक सच्चे जेंटलमैन भी हैं. उनकी शांति, धैर्य और खेल के प्रति समर्पण ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है.”
कटरीना-राहुल का IPL कनेक्शन
राहुल द्रविड़ और कटरीना कैफ के बीच एक IPL (इंडियन प्रेमियर लीग) कनेक्शन भी है. दरअसल बात ये है कि कटरीना कभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ब्रांड एंबेसडर हुआ करती थीं. वो स्टेडियम में आरसीबी की जर्सी पहने हुए टीम को सपोर्ट करते हुए भी नजर आई हैं. बाद में कटरीना साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड एंबेसडर बनी थीं. वहीं राहुल द्रविड़ आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वहीं बाद में पूर्व खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए थे.
कटरीना का वर्कफ्रंट
साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से डेब्यू करने वाली कटरीना इन दिनों किसी फिल्म पर काम नहीं कर रही हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था. इसमें वो विजय सेतुपति के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. लेकिन, दोनों की पिक्चर डिजास्टर साबित हुई थी.
