
Juhi Chawla Film: 90 के दशक की मशहूर अदाकारा जूही चावला ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. 80 के दशक में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली जूही ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. हालांकि उनके करियर की एक ऐसी फिल्म भी रही है, जिसमें काम करने के बाद एक्ट्रेस को अफसोस हुआ था. लेकिन, उनकी ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
जूही चावला ने साल 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से डेब्यू किया था, जबकि ‘कयामत से कयामत तक’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी. अपने करियर में ढेरों फिल्मों में लीड रोल करने वाली जूही चावला बड़े पर्दे पर पीक पर रहने के दौरान छोटे रोल में भी नजर आई थीं. श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी’ में भी उनका छोटा सा रोल था. लेकिन, बाद में उन्हें पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिला.
3 एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थी ‘चांदनी’
चांदनी 14 सितंबर 1989 को रिलीज हुई थी. मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा ने चांदनी का डायरेक्शन किया था. इसमें श्रीदेवी, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. जूही ने फिल्म में विनोद खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया था. हालांकि उनसे पहले ये किरदार रेखा, माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसी मशहूर एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था, लेकिन तीनों ने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
जूही को क्यों हुआ था पछतावा?
जूही चावला ने छोटे से रोल में भी काम करने के लिए इसलिए हामी भरी थी, क्योंकि वो श्रीदेवी जैसी दिग्गज अदाकारा के साथ काम करने के लिए काफी खुश थीं. लेकिन, बाद में जब उन्हें पता चला कि उनके कई सीन काट दिए गए हैं, तो उन्हें बहुत बुरा लगा. उनका कहना था कि उनके हिस्से में सिर्फ बेडरूम सीन ही रह गए थे. बाद में उन्हें चांदनी में काम करने पर पछतावा हुआ था.
सुपरहिट निकली थी ‘चांदनी’
36 साल पुरानी फिल्म चांदनी को वहीदा रहमान, सुषमा सेठ, अचला सचदेव, मनोहर सिंह और अनंत महादेवन जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. यशराज फिल्म्स ने चांदनी को 1.50 करोड़ करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. 6.80 करोड़ रुपये कमाकर ये पिक्चर सुपरहिट साबित हुई थी और 1989 की छठी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म रही.
