
Ishaan Khatter On Religion: बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर बीते दिनों अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर सुर्खियों में रहे थे. उनकी इस फिल्म को साल 2026 के ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया. इसमें उन्होंने शोएब नाम के मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया. अब ईशान ने धर्म को लेकर खुलकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वो मंदिर के अलावा मस्जिद और चर्च भी जाते हैं.
ईशान खट्टर का जन्म मुस्लिम मां नीलिमा अजीम और हिंदू पिता ईशान खट्टर के घर हुआ था. हालांकि उनकी मान्यता सभी धर्मों में है. वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी धार्मिक स्थलों पर जाते हैं. ईशान खट्टर ने ये भी कहा कि विविधता ही हमारे देश की असली ताकत है.
धर्म पर क्या बोले ईशान खट्टर?
ईशान खट्टर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, ”मेरे लिए वास्तव में. भारत के बारे में यही मेरा विचार है कि जब आप ऐसे घर में पले-बढ़े होते हैं जो बहुलवादी, धर्मनिरपेक्ष या सिर्फ खुला या उदारवादी हो, तो आप भी मेरी तरह, मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों में जाकर, इन सभी धर्मों, संस्कृती और आस्थाओं की सुंदरता को आत्मसात करने की कोशिश करते हुए बड़े होते हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि उनका बैकग्राउंड हिंदू और मुस्लिम हो सकता है, लेकिन वो पूरी तरह से इंसान हैं.
विविधता को भारत की असली ताकत बताते हुए ईशान ने आगे कहा, ”इस मायने में हम एक बड़ा लोकतंत्र हैं. जब आप न्यूयॉर्क या लंदन जैसी जगह पर जाते हैं, तो आपको एहसास होता है कि ये एक सांस्कृतिक केंद्र या इतनी सारी संस्कृतियों का संगम है. शायद यही प्रगतिशील तरीका है. इससे समाज में बहुत डेवलपमेंट होता है. अलग-अलग नजरिए रखने और अलग-अलग लोगों की अलग-अलग ताकतें सामने आने का मौका मिलता है.” उन्होंने आगे कहा कि भारत अपने इसी खुलेपन और उदारवाद को बचाए रखेगा.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही ‘होमबाउंड’
‘होमबाउंड’ में ईशान के साथ विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं. नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर 26 सितंबर को रिलीज हुई थी. हालांकि 25 करोड़ में बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3 करोड़ ही कमा पाई और बुरी तरह पिटी.
