
Guess Who: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को ‘खिलाड़ी’ भी कहा जाता है. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अक्षय अपने स्टंट्स और फिटनेस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. फिल्मों में अक्षय कई होश उड़ाने वाले एक्शन सीन्स और स्टंट्स करते हुए खतरों से खेलते दिखाई दिए. जबकि एक बार तो अक्षय एक एक्ट्रेस के लिए बड़े खतरे से भिड़ गए थे और उन्होंने अपनी जान की परवाह भी नहीं की थी.
अक्षय कुमार ने उस वक्त ये भी साबित कर दिया था कि वो सिर्फ रील लाइफ ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ के भी हीरो हैं. अक्षय कुमार ने जिस अदाकारा की जान बचाई थी वो कई फिल्मों में काम कर चुकी है और 22 साल की उम्र में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता था.
समंदर में फंस गई थी ये एक्ट्रेस
हम आपसे जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उनका नाम है लारा दत्ता. लारा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत अक्षय कुमार के साथ ही की थी. वो सबसे पहले अक्षय की फिल्म अंदाज में नजर आई थीं. 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने भी लीड रोल निभाया था. फिल्म के गाने ‘रब्बा इश्क ना होवे’ की शूटिंग के वक्त लारा के साथ एक हादसा हो गया था.
प्रियंका-अक्षय के साथ लारा दत्ता
इस हादसे को लेकर लारा ने एक इंटरव्यू में बात की थी. लारा ने बताया था कि वो शूट खत्म करने के बाद समंदर में डुबकी लगाने के लिए गए थे. तभी तेज बहाव में लारा बहने वाली थीं और वो लहरों से घिर गई थीं, लेकिन अक्षय ने सूझबूझ दिखाते हुए लारा दत्ता को बचा लिया था. अक्षय उस वक्त एक्ट्रेस के लिए किसी फरिश्ते की तरह साबित हुए थे. लारा को मुसीबत में फंसते देख अक्षय ने खुद की जान भी दांव पर लगा दी थी.
मिस यूनिवर्स बनकर रचा था इतिहास
सुष्मिता सेन के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली लारा दत्ता दूसरी भारतीय हैं. उन्होंने साल 2000 में इस खिताब पर अपना नाम लिखाया था. तब एक्ट्रेस की उम्र 22 साल थी. इसके बाद 2003 में उन्होंने अक्षय के साथ हिंदी सिनेमा में अपना आगाज किया था. अंदाज के अलावा एक्ट्रेस ने पार्टनर, बिल्लू बार्बर, मस्ती, नो एंट्री, भागम भाग, हाउसफुल जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
