
Govinda Daughter Tina Ahuja on Bullet Shot: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा का नाम बहुत बड़ा है. भले ही अब वे पहले के मुकाबले फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन एक्टर ने अपना नाम कमाया है और आज भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. फिल्मों में भले ही गोविंदा उतना एक्टिव ना हों लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी पिछले समय से सुर्खियों में हैं. साल 2024 में ही गोविंदा के साथ एक ऐसा हादसा हुआ कि एक्टर के फैंस भी विचलित हो गए. दरअसल गोविंदा को उनके घर में ही गोली लग गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
इस इंसिडेंट को करीब एक साल पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी इस बारे में कुछ भी क्लियर सामने नहीं आया है कि आखिर उस रात हुआ क्या था. लेकिन अब गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने इस इंसिडेंट पर प्रकाश डाला है और उस रात की सच्चाई बताई है. उन्होंने ये भी बताया है कि वे इस मुश्किल वक्त में अपने पिता के साथ थीं और उन्होंने ही सुपरस्टार को एडमिट कराया था.
आखिर क्यों रोई थीं गोविंदा की बेटी?
अब टीना से पूछा गया कि इस हादसे के दौरान वे इतना रो क्यों रही थीं. इसका जवाब देते हुए टीना ने कहा- वो मेरे खुशी के आंसू थे. मैंने उस समय भगवान से काफी प्रार्थनाएं की थीं. और मुझे उस समय बहुत अच्छा लगा था कि मेरे पिता फिट हैं, हेल्दी हैं और इस मुसीबत से बाहर निकल चुके हैं. क्योंकि पहली बार जीवन में वे इतनी बुरी परिस्थिति में थे. और मेरे पापा ना बहुत देसी हैं. उन्हें एंटिबायोटिक्स से और ड्रिप्स से बहुत इरिटेशन होती है. मैं उन्हीं के पास में सोती थी और ये सोचती थी कि हम यहां से बाहर कैसे निकलेंगे.
पूरी जीन्स लाल हो गई थी…
इसके आगे टीना ने कहा- ‘उस टाइम की बात करें तो जब गन शूट हुआ था तब मैंने ही उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया था. वे एक इवेंट के लिए कोलकाता जा रहे थे और सुबह की उनकी फ्लाइट थी. और जैसा मूवीज में होता है ना वैसे उन्होंने व्हाइट जीन्स, टी-शर्ट और जैकेट कैरी किया था. गोली लगने के बाद जो व्हाइट जीन्स थी वो पूरी लाल हो गई थी. लेकिन मेरे पिता फाइट बैक करना जानते हैं. इसके बाद मुझे पता है कि कैसे मैं उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे. तो वो खुशी के आंसू थे. भगवान का शुक्र था कि वे बच गए और सही सलामत थे. और ऊपर से मैं भी देसी हूं और जल्दी इमोशनल हो जाती हूं.’
