
Yami Gautam Film on Shah Bano Case in Trouble: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में शाहबानो केस बहुत चर्चा में रहा था. इस केस में शाहबानो नाम की एक महिला ने डिवोर्स के बाद पति से अपने हक का पैसा मांगा था और मामला कोर्ट में लंबा गया था जिसमें महिला की जीत भी हुई थी. लेकिन इसके बाद फैसला पलट दिया गया था. अब इस केस पर फिल्म आने जा रही है. मोहम्मद अहमद खान और शाहबानो बेगम केस पर यामी गौतम और इमरान हाशमी नई फिल्म लेकर आने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम हक रखा गया है. लेकिन शाहबानो के परिवार का ऐसा मानना है कि फिल्म को बिना उनकी अनुमति के बनाया गया है जो पूरी तरह से गलत है.
वकील ने इस केस पर प्रकाश डालते हुए कहा- जो मूवी शाहबानो पर बना रहे हैं इसमें ये लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं, लेकिन इसके लिए किसी ने भी शाहबानो के परिवार में जो उनके लीगल उत्तराधिकारी हैं उनसे किसी भी तरह की कोई परमीशन नहीं ली. ना डायरेक्टर्स ने ली ना तो प्रोड्यूसर्स ने ली. नियम की मानें तो इसके मुताबिक शाहबानो की पर्सनल लाइफ को बिना उनके घरवालों के कंसेंट के बिना पब्लिसाइज नहीं किया जा सकता है.
अगर किसी की भी पर्सनल लाइफ को सिनेमा में बनाया जा रहा है तो इसमें रिटेन कंसेंट होना जरूरी है. अगर लिखित अनुमति है तब तो आप किसी की भी बायोग्राफी बना सकते हैं. इस सिलसिले में नोटिस दी गई है कि बिना किसी रिटेन कंसेंट के इस फिल्म को तुरंत रोकने की मांग की गई है. जब शाहबानो की दो बेटियां अभी जिंदा हैं तो फिर ऐसे में इस फिल्म को बनाने से पहले उन दोनों की कंसेंट क्यों नहीं ली गई. वो एक कोर्ट केस का हवाला देकर फिल्म बना रहे हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप किसी की पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी का ध्यान ना रखें.
जानें कौन थीं शाह बानो बेगम?
शाहबानो की कहानी 62 साल की बुजुर्ग मुस्लिम महिला की कहानी है जिसे उसके पति ने घर से निकाल दिया था. उसके पति का नाम मोहम्मद अहमद खान था जो खुद पेशे से एक मशहूर वकील था. जब अहमद खान ने शाहबानो को तलाक दिया था उस दौरान उनकी शादी को 43 साल का वक्त हो गया था और उनके 5 बच्चे थे. ऐसे में शाहबानो ने अपने हक के लिए कानून का सहारा लिया और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
लंबी लड़ाई लड़ने के बाद शाहबानो को इस केस में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान सफलता मिली थी और जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की बेंच ने मुस्लिम महिला के हक में फैसला सुनाया था. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और राजीव गांधी प्रधानमंत्री थी. अब इसी केस पर यामी गौतम फिल्म ला रही हैं जिसके टीजर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इनपुट- भारती के दुबे
