
Deepika Padukone With Dua: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हालांकि, जब से एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है, तभी से लोग उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ये इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. हाल ही में दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दुआ को गोद में लेकर बैठी हैं. इस दौरान दुआ का चेहरा साफ नजर आ रहा है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शुरू से ही अपनी बच्ची को लेकर काफी सिक्रेटिव रहे हैं. लेकिन हाल ही में उनकी बेटी दुआ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि, ये वीडियो किसी अनजान शख्स ने लिया है, जिस पर एक्ट्रेस की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे तुरंत वीडियो बनाने से मना किया. हालांकि, इसके बावजूद उस शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
नहीं दिखाई है फोटो
दरअसल, 8 सितंबर, 2024 को दुआ के जन्म के बाद से कपल ने उसकी किसी भी तरह की कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की. जिससे लोगों की बेसब्री और बढ़ गई है, लेकिन लोगों ने कपल्स की प्राइवेसी को भी समझा है. हालांकि, जिस यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया था, उसकी प्रोफाइल से अब ये वीडियो डिलीट किया जा चुका है. ये वीडियो @saiyaaratu नाम की आईडी से शेयर किया गया था.
Dua padukone singh u have my heart
#DeepikaPadukone pic.twitter.com/FH56So44Yo
— Zia
(@_ziaafied) August 23, 2025
‘दुआ पादुकोण’
दीपिका और उनकी बेटी की वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, ओएमजी दुआ पादुकोण??? छोटी सी और रणवीर की कार्बन कॉपी. हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस मास्क लगाए नजर आ रही हैं. जहां कुछ लोग इस वीडियो को भर-भर के प्यार दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि प्लीज इस वीडियो को डिलीट कर दो, क्योंकि रणवीर और दीपिका दोनों ने अपनी बेटी की तस्वीरों के लिए सख्ती से मना किया है.



(@_ziaafied)