
Actress Disha Patani House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दिशा का पूरा परिवार हादसे के बाद सकते में है. फायरिंग की खबर आने के बाद से दिशा के फैंस भी घबराए हुए हैं. इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ. इस वारदात की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गिरोह ने ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जहां फायरिंग की जिम्मेदारी ली.
खबरों के मुताबिक, दिशा के इस बरेली वाले घर में उनके माता-पिता और बहन खुशबू रहते हैं. दिशा के घर के बाहर वारदात के बाद से ही पुलिस का जमावड़ा लगा है. पूरे घर के बाहर अलग-अलग जगह पर फायरिंग के निशान साफतौर पर देखे जा सकते हैं. रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर खुशबू कि की गई टिप्पणी को इसके पीछे का कारण बताया है. दोनों ने दिशा और परिवार को पोस्ट में धमकी भी दी है.
10 से 12 राउंड किए गए फायर
दिशा का पैतृक घर बरेली के सिविल लाइंस इलाके के विला नंबर 40 में है. यहां उनके पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, मां और बहन मेजर खुश्बू पाटनी रहते हैं. फायरिंग की आवाज सुनते ही घर के लोग डर गए और तब से सुरक्षा में ही घर के अंदर हैं. दिशा के पड़ोसियों सचिन यादव और इसरत की मानें तो 10 से 12 राउंड फायर किए गए थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने आरोपियों को अपाचे गाड़ी से भागते हुए देखा था.
सामने आ रहे वीडियोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मकान के छज्जे पर अभी भी गोली के निशान मौजूद हैं. ये निशान किसी को भी डराने के लिए काफी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. जांच टीम ने घर के बाहर से कई खाली खोखे बरामद किए हैं. एसएसपी ने मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही गोल्डी बराड़ और उसके नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
क्या था ये पूरा मामला?
आपको बता दें, कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर पूकी बाबा के नाम से फेमस आध्यात्मिक नेता और धार्मिक वक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज का लड़कियों को लेकर एक बयान सामने आया था. उन्होंने लड़कियों पर बयान देते हुए कहा था कि उनकी शादी 25 की उम्र से पहले हो जानी चाहिए. क्योंकि, अगर लड़कियों की शादी में देरी होती है तो तब तक उनके 4 से 5 बॉयफ्रेंड बन जाते हैं. सोशल मीडिया के चलते लड़कियों की जिंदगी में स्थिरता कम हो रही है, इसलिए उनके पैरेंट्स को वक्त रहते बेटियों की शादी कर लेनी चाहिए.
इस बयान के बाद बाबा को कई जगह से विरोध का सामना करना पड़ा था. इसी बीच दिशा की बहन खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था- अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसको समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है. ये सब एंटी नेशनलिस्ट हैं और ऐसे बाबा को सपोर्ट नहीं करना चाहिए. आगे खुशबू ने कहा, वो कहता है कि लड़कियां जो लिव-इन में रहती हैं, मुंह मार के आती हैं, उसने ये क्यों नहीं बोला कि लड़के जो लिव-इन में रहते हैं वो मुंह मारते हैं? क्या लड़की अकेली लिव-इन में रहती है और लिव-इन में रहना क्या गलत है भैया?
