
Film Dhurandhar News: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकार्ड्स बना रही है. फिल्म के एक्शन के साथ-साथ इसके म्यूजिक और खास तौर पर फिल्म में शामिल किए गए गाने ‘शरारत’ को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में इस गाने की कास्टिंग को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया, जिसमें दावा किया गया कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को इस गाने के लिए ‘रिजेक्ट’ कर दिया गया था. अब इस पूरे मामले पर गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने सफाई दी है.
विजय गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ा सा पोस्ट शेयर करते हुए तमन्ना से जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि तमन्ना भाटिया को कभी रिजेक्ट नहीं किया गया था, बल्कि वो शुरू से ही इस गाने की कास्टिंग का हिस्सा नहीं थीं. विजय ने लिखा,”मैं ये बताना चाहता हूं कि तमन्ना भाटिया को इस गाने के लिए कभी भी ध्यान में नहीं रखा गया था. उनकी ‘स्टार पॉवर’ इतनी बड़ी है कि वो इस सीन की जो डिमांड थी, उस पर भारी पड़ सकती थी, क्योंकि ये डांस नंबर ‘धुरंधर’ की कहानी में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आने वाला था. इस गाने में जश्न के साथ-साथ टेंशन का माहौल भी दिखाया गया था.
तमन्ना की स्टार पावर बनी वजह?
विजय ने आगे समझाया कि मेकर्स ने इस गाने के लिए दो परफॉर्मर्स (आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा) को चुना ताकि दर्शकों का ध्यान फिल्म में हो रही घटनाओं पर भी बना रहे. अगर तमन्ना जैसी बड़ी स्टार इस गाने में होतीं, तो दर्शकों का ध्यान कहानी से हटकर सिर्फ उन पर केंद्रित हो जाता. निर्देशक आदित्य धर का विजन स्पष्ट था कि उन्हें एक ट्रैडिशनल ‘आइटम सॉन्ग’ नहीं चाहिए था जो कहानी की लय को बिगाड़े.
शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
विजय गांगुली ने इस बात पर दुख जताया कि कैसे उनकी बातों को ‘सनसनीखेज’ हेडलाइंस बनाने के लिए गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा,”ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी बातचीत की जगह सभी का घ्यान ‘रिजेक्शन’ जैसे शब्दों और कलाकारों के बीच तुलना पर शिफ्ट हो गया. सिनेमा एक टीम वर्क है और इसमें सभी सम्मान होना बहुत जरूरी है.”
‘धुरंधर’ की धमक और पार्ट-2 का इंतजार
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों की फौज है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.’शरारत’ गाना इतना पॉपुलर हो चुका है कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के पति और मशहूर हॉलीवुड सिंगर निक जोनस भी इस पर थिरकते नजर आए थे. इस फिल्म के अंत में दिए गए पोस्ट-क्रेडिट सीन ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है, ये तमाम फैंस ‘धुरंधर 2’ की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. रणवीर सिंह की ये फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
