
Ranveer Singh Dhurandhar: इन दिनों रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. पहले टीजर और फिर ट्रेलर के जरिए मेकर्स ने ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर माहौल बना दिया है. फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जिस हिसाब से फिल्म को लेकर माहौल बना हुआ, उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
‘धुरंधर’ को लेकर चल रही इस चर्चा के बीच चलिए आपको बताते हैं कि अगर इस फिल्म को रणवीर की सबसे बड़ी पिक्चर का रिकॉर्ड तोड़ना है तो इसे कितने पैसे छापने होंगे. ‘धुरंधर’ को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने बनाया है. इस फिल्म में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है, चाहे फिर वो स्टारकास्ट हो या फिर बजट.
‘धुरंधर’ का बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर’ का बजट तकरीबन 250 करोड़ रुपये है. ये बजट के लिहाज से रणवीर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. हालांकि, अगर इसे कमाई के मामले में भी रणवीर की सबसे बड़ी फिल्म बनना है तो इसे 585 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी होगी.
रणवीर सिंह की सबसे बड़ी फिल्म
दरअसल, रणवीर सिंह की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ है, जो साल 2018 में आई थी. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और जिम सार्भ भी नजर आए थे. सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म का बजट 215 करोड़ रुपये था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 585 करोड़ रुपये छाप लिए थे. अब देखना होगा कि ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर इससे आगे निकल पाती है या नहीं.
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह एक स्पाई एजेंट के रोल में दिखने वाले हैं. उनके अपोजिट एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं. आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये सभी एक्टर्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
