
Dharmendra Hema Malini Wedding: फिल्मी सितारे अक्सर ही अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस के बीच खूब सुर्खियों में रहते हैं. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपनी पर्सनल लाइफ से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही शादी करने वाले धर्मेंद्र ने डेब्यू के 20 साल बाद दूसरी शादी करके सभी को हैरान कर दिया था. धर्मेंद्र दूसरी बार 45 साल की उम्र में दूल्हा बने थे और उस वक्त वो चार बच्चों के पिता भी थे.
गौरतलब है कि धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1954 में महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हो गई थी, लेकिन बाद में फिल्मी दुनिया में काम करने के दौरान वो ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी पर दिल हार बैठे थे. हेमा के प्यार में धर्मेंद्र ने ये भी नहीं सोचा कि वो पहले से शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे भी हैं. आखिरकार वो हेमा को अपनी दुल्हन बनाकर ही माने.
हेमा-धर्मेंद्र ने कहां की थी शादी?
हेमा और धर्मेंद्र ने साथ में ढेरों फिल्मों में काम किया है. एक के बाद एक फिल्में करने के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. वक्त के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत होता गया और फिर दोनों ने शादी का फैसला ले लिया था. लेकिन, ये कदम उठाना दोनों के लिए ही बिल्कुल भी आसान नहीं था.
हेमा और धर्मेंद्र के बीच उम्र में भी एक बड़ा फासला रहा, लेकिन इसका भी उनके रिश्ते पर कोई फर्क देखने को नहीं मिला. बता दें कि धर्मेंद्र, हेमा से करीब 13 साल बड़े हैं. धर्मेंद्र ने पहली शादी के 26 साल बाद 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. बताया जाता है कि हेमा और धर्मेंद्र की शादी तमिल रीति रिवाज से हेमा के भाई के घर से हुई थी. उस वक्त धर्मेंद्र की उम्र 45 साल और हेमा की उम्र 32 साल थीं.
दो बेटियों के पैरेंट्स हैं हेमा-धर्मेंद्र
धर्मेंद्र की पहली शादी से चार बच्चे हैं. दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल के अलावा दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल. वहीं धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हैं. उनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है. कपल की दोनों ही बेटियों ने बॉलीवुड में काम किया, लेकिन वो अपने पैरेंट्स की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाईं.
