
Dharmendra Daughters: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की तबियत में अब पहले से काफी सुधार है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका उनके जुहू वाले घर पर इलाज जारी है. घर परिवार के लोगों की मौजूदगी के बीच धर्मेंद्र की काफी अच्छे से देखभाल हो रही है और वो रिकवर कर रहे हैं. धर्मेंद्र की खराब तबियत के बीच पूरा देओल परिवार एक साथ खड़ा हुआ है.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के परिवार के साथ-साथ उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी पिता की देखरेख में बिजी हैं. हालांकि आपको बता दें कि धर्मेंद्र की सिर्फ दो नहीं, बल्कि चार-चार बेटियां हैं. उनकी अन्य दो बेटियों में विजेता देओल और अजीता देओल शामिल हैं. आइए आज धर्मेंद्र की चारों बेटियों के बारे में आपको बताते हैं.
पहली पत्नी प्रकाश कौर से हैं दो बेटियां
धर्मेंद्र ने दो शादी की हैं. दोनों शादी से उनके कुल 6 बच्चे हैं. अभिनेता की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी. प्रकाश और धर्मेंद्र ने शादी के बाद चार बच्चों का वेलकम किया था. दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हुए, जबकि दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल भी हैं. दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
पैरेंट्स और भाईयों के साथ अजीता देओल और विजेता देओल
अपने पिता और भाईयों की तरह दोनों ने बॉलीवुड की राह नहीं चुनी. अजीता अपने पति किरण चौधरी के साथ कई सालों से अमेरिका में रह रही हैं. वो बतौर मनोविज्ञान प्रोफेसर काम करती हैं. वहीं विजेता देओल की शादी विवेक गिल से हुई थी. विजेता अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. वो राजकमल होल्डिंग एन्ड ट्रेंडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर हैं.
हेमा ने भी दिया था दो बेटियों को जन्म
धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. दोनों ने शादी के बाद दो बेटियों अहाना देओल और ईशा देओल का स्वागत किया था. दोनों ने ही पैरेंट्स की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में काम किया. लेकिन, एक को भी सफलता हासिल नहीं हो पाई. ईशा ने 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी, लेकिन 2024 में उनका तलाक हो गया था. वहीं अहाना ने साल 2014 में वैभव वोहरा संग घर बसाया था.
पैरेंट्स के साथ अहाना देओल और ईशा देओल
