
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैंस काफी वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार लगभग खत्म हो गया है. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के सीक्वल पार्ट में पहले पार्ट से कई अलग चेहरे देखने को मिलेंगे, जिनमें आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी जैसे चेहरे शामिल हैं. हालांकि, लोगों के मन में फिल्म को लेकर सवाल है कि आखिर दूसरे पार्ट के लिए फिल्म का डायरेक्टर क्यों चेंज कर दिया गया है.
‘दे दे प्यार दे’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को अकिव अली ने डायरेक्ट की थी. लेकिन, वहीं फिल्म का सीक्वल पार्ट अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट की है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय देवगन से फिल्म के डायरेक्टर के चेंज करने के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को नहीं बदला, अजय ने कहा, मैंने नहीं बदला आप प्रोड्यूसर से पूछिए.
क्यों बदला डायरेक्टर?
हालांकि, इसके साथ एक्टर ने ये भी बताया कि अंशुल पहली फिल्म का भी हिस्सा थे. इसके बाद आगे की बात करते हुए अंशुल ने बताया कि वो दे दे प्यार दे में क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े थे. हालांकि, अकिव के फिल्म से हटने की वजह का खुलासा करते हुए अंशुल ने बताया कि अकिव एक्शन फिल्म पर काम करना चाह रहे थे और वो सेम जॉनर पर काम नहीं करना चाहते थे. इसी वजह से ‘दे दे प्यार दे 2‘ को अंशुल ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि ‘दे दे प्यार दे’ ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
कहानी में होगा ट्विस्ट
फिल्म के बारे में बात करें, तो फिल्म के पहले पार्ट में इसकी कहानी अजय देवगन के घर में होती है. वहीं सीक्वल पार्ट में उम्र के फासले वाले इस प्यार को रकुल अपने परिवार से अजय को मिलवाएंगी. हालांकि, ट्रेलर देखने में काफी कमाल का है, लेकिन पूरी फिल्म के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म में जावेद जाफरी भी शामिल हैं, जो कि पहले पार्ट का भी हिस्सा थे. लेकिन, पहली फिल्म की कहानी से सीक्वल पार्ट में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
