
Amitabh Bachchan Childhood Diwali Celebration: ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन सभी त्योहारों को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वो त्योहार की शुभकामनाएं भी देते हैं. हाल ही में दिवाली के मौके पर भी बिग ने फैंस को पोस्ट करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं. अमिताभ बच्चन भारत और हिंदू धर्म के इस सबसे बड़े त्योहार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाते हैं.
83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन काफी फिट और एक्टिव हैं. वो हर दिवाली अपने परिवार के लोगों के साथ मनाते हैं. लेकिन, क्या आपको ये पता है कि बचपन में अमिताभ बच्चन दिवाली का त्योहार कैसे मनाते थे? एक बार उन्होंने खुद ये खुलासा किया था. वो अपने घर की छत पर खूब पटाखे फोड़ते थे और उनका उनके पड़ोस के बच्चों के साथ पटाखे जलाने में कॉम्पीटिशन होता था.
बचपन में दिवाली कैसे मनाते थे अमिताभ?
अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में दिवाली से जुड़ी एक दिलचस्प याद शेयर की थी. तब बिग बी ने बताया था कि दिवाली के दिन उनका पड़ोस में रहने वाले बच्चों से पटाखों को लेकर कॉम्पिटिशन चलता था. दिग्गज अभिनेता ने कहा था, ”जब मैं बड़ा हुआ और पैसे मिले, तो हमने बहुत सारे पटाखे फोड़ने के लिए खरीदने शुरू कर दिए. हम उन्हें छत पर फोड़ते थे. वहां कॉम्पिटिशन हुआ करता था, क्योंकि हमारे पड़ोस के बच्चे भी छत पर पटाखे फोड़ते थे. वहां मुकाबला होता था कि किसका पटाखा ज्यादा शोर करता है. अगर वो (पड़ोसी) 4 फोड़ते थे, तो हम 5. ऐसा रात भर चलता था.”
जब पटाखों से जल गया था बिग बी का हाथ
अमिताभ बच्चन जवानी के दिनों में एक बार पटाखे जलाते वक्त अपना हाथ जला बैठे थे. ये उन दिनों की बात है जब वो अपनी साल 1984 की बेहतरीन फिल्म ‘शराबी की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म की शूटिंग के बीच जब दिवाली का त्योहार आया तो अमिताभ ने जमकर पटाखे फोड़े थे.
इस दौरान अमिताभ बच्चन का हाथ पटाखों से जल गया था. इस वजह से उन्हें शूटिंग करने में दिक्क्त हो रही थी. उनके हाथ पर निशान साफ-साफ दिखाई दे रहा था. तब उन्हें सुझाव मिला था कि वो अपना जला हुआ हाथ पैंट की जेब में रखकर शूट करें. बिग ने ऐसा ही किया और फिल्म की रिलीज के बाद उनका ये स्टाइल बहुत पॉपुलर हुआ था.
