
Amitabh Bachchan Movies: बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने 60 के दशक के आखिरी में अपना करियर शुरू किया था. शुरुआती कुछ सालों तक संघर्ष करने के बाद बिग बी 1973 की फिल्म ‘जंजीर’ से स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने लंबे और सफल करियर में उन्होंने हेमा मालिनी, रेखा, जया बच्चन, वहीदा रहमान, परवीन बॉबी और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेस के साथ कई फिल्में दीं. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में शाहरुख खान और सलमान खान की ऑन स्क्रीन मां के साथ दी हैं.
अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे पर कभी इस एक्ट्रेस के प्रेमी बने तो कभी उनके बेटे का किरदार निभाया. ये एक्ट्रेस है ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ में शाहरुख खान और सलमान खान की मां का किरदार निभाने वाली राखी गुलजार. राखी अपने दौर की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस रहीं हैं. बिग बी के साथ वो बड़े पर्दे पर रोमांस करती हुईं भी नजर आ चुकी हैं.
13 में से 11 फिल्में हुईं HIT
अमिताभ बच्चन और राखी ने साथ में 13 फिल्मों में काम किया है. किसी में दोनों एक दूसरे के अपोजिट नजर आए, किसी में देवर-भाभी के रोल में दिखे, तो किसी फिल्म में दोनों को मां-बेटे के किरदार में देखा गया था. दोनों की साथ में की गईं सिर्फ दो ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी थीं. बाकी की 11 हिट या सुपरहिट रही थीं.
साल 1976 की फिल्म ‘कभी कभी’ में अमिताभ और राखी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वहीं साल 1980 की फिल्म ‘शान’ में राखी ने अमिताभ की भाभी का रोल निभाया था. इनके अलावा दोनों को ‘शक्ति’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘त्रिशूल’, ‘बरसात की एक रात’, ‘एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव’, ‘जुर्माना’, ‘बेमिसाल’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था.
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
राखी अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. वहीं 83 साल की उम्र में भी बिग बी बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक छाए हुए हैं. बड़े पर्दे पर पिछली बार वो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे. अमिताभ इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पती’ का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं.
