
Amitabh Bachchan Coolie Injury: अक्सर ही फिल्में सितारें अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोट का शिकार हो जाते हैं. कई स्टार्स को सेट पर गंभीर चोट का सामना भी करना पड़ता है. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ बच्चन भी एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे. बिग बी को कुली पर लगी चोट से हर कोई वाकिफ है, तब उनकी जान पर बन आई थी और डॉक्टर्स ने तो उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया था. इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, लेकिन बिग बी के पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन को उनके परिवार ने बेटे की इंजरी की जानकारी नहीं दी थी.
अमिताभ बच्चन का अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ गहरा लगाव था. बिग बी पिता का बेहद सम्मान करते थे. आज भी वो पिता की पंक्तियों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जब कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हादसा हुआ था तब उनके पिता को ये जानकारी अखबार के जरिए लगी थी. इसके बाद उन्होंने एक बड़ी कसम खा ली थी और आजीवन उसे निभाया भी.
परिवार ने क्यों नहीं दी थी जानकारी?
जब अमिताभ बच्चन के साथ ये हादसा हुआ था उस वक्त उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की उम्र 76 साल थी. अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और जया बच्चन ने सोचा था कि अगर हरिवंश राय को बेटे अमिताभ के साथ हुए हादसे की जानकारी दी गई तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. लेकिन, उन्हें ये खबर अखबार के जरिए मिल गई थी. इसके बाद वो काफी नाराज और परेशान हो गए थे.
हरिवंश राय ने खाई थी ऐसी कसम
हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी के चौथे खंड ‘दशद्वार से सोपान तक’ में इस घटना के बाद का जिक्र करते हुए लिखा था, ”जिस पुत्र को बचपन में गोद में लेकर मैं चलता था, आज वही जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा था और मुझसे ये बात छिपाई गई. ये सोचकर मन विदीर्ण हो गया.” बेटे को जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए देखकर हरिवंश राय ने एक संकल्प लिया था. उन्होंने आगे लिखा था, ”उस क्षण मैंने भीतर ही भीतर एक संकल्प किया कि यदि ईश्वर मेरे बेटे को जीवन दान दे देता है, तो मैं आजीवन मांस-मछली का सेवन नहीं करूंगा.” बिग बी ने मौत को मात दी और उनके पिता ने उम्रभर इस संकल्प का पालन किया.
