
Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कद बॉलीवुड में सबसे ऊंचा और बड़ा है. इस दिग्गज कलाकार को फैंस और इंडस्ट्री ने कई नाम दिए हैं. उन्हें ‘सदी के महानायक’ का खिताब भी दिया गया था. वहीं फैंस उन्हें प्यार से ‘बिग बी’, ‘बॉलीवुड के शंहशाह’ और ‘एंग्री यंग मैन’ जैसे नामों से भी बुलाते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को सिनेमा में ‘वन मैन इंडस्ट्री’ का खिताब भी दिया गया है. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि उन्हें ये खिताब क्यों, कब और कैसे मिला था?
अमिताभ बच्चन को ‘वन मैन इंडस्ट्री’ का खिताब मिलने के पीछे एक बड़ी और दिलचस्प वजह है. पूरा मामला जुड़ा हुआ है आज से 47 साल पहले यानी साल 1978 से. तब कुछ ऐसा हुआ था जो अपने आपमें एक बहुत बड़ी बात है. ये बिग की दीवानगी का जादू ही था कि तब उनकी एक महीने के अंदर 4 फिल्में रिलीज हुई थीं और चारों हिट निकली थीं.
1978 में मचाया था धमाल
आम तौर पर देखा जाता है कि किसी भी कलाकार की एक महीने में एक से ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं होती हैं. कई एक्टर तो साल में सिर्फ एक ही फिल्म लाते हैं. वहीं जो एक्टर साल में अपनी तीन-चार फिल्में रिलीज करते हैं, वो भी दो-तीन महीने के गैप में बड़े पर्दे पर उतरते हैं. हालांकि बिग बी की तो 1978 में एक महीने के भीतर चार-चार फिल्में रिलीज हुई थीं.
1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू करने वाले बिग बी 1973 की फिल्म ‘जंजीर’ से स्टार बन गए थे. वहीं ‘दीवार’ और ‘शोले’ ने उन्हें एक अलग मुकाम दिलाया था. उनकी 1978 की जिन 4 फिल्मों की बात हो रही है उनमें ‘कसमें वादे’, ‘बेशर्म’, ‘त्रिशूल’ और ‘डॉन’ शामिल हैं. सबसे पहले कसमें वादें 20 अप्रैल, फिर बेशर्म 28 अप्रैल, इसके बाद 5 मई को त्रिशूल और 12 मई को डॉन ने दस्तक दी थी. एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई थी. एक महीने के अंदर चार सफल फिल्में देने के बाद बिग बी को ‘वन मैन इंडस्ट्री’ कहा जाने लगा था.
बिग बी का वर्कफ्रंट
बड़े पर्दे पर बिग बी पिछली बार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे. इन दिनों वो छोटे पर्दे के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. अभिनेता अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन होस्ट करने में बिजी हैं.
