
Akshay Kumar Saif Ali Khan Movie: बॉलीवुड के दो स्टार्स अक्षय कुमार और सैफ अली खान रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं. इन्होंने साथ में कुछ फिल्में की हैं, जिनमें इनकी दोस्ती को खूब पसंद किया गया और उन फिल्मों में एक ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी फिल्म का नाम भी शामिल है. इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं और इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने ना सिर्फ अच्छी कमाई की थी, बल्कि इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे. आज भी उन गानों को लोग सुनते और उसपर थिरकते भी हैं.
31 साल पहले 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उन दोनों की हीरोइन अलग-अलग थीं और उनके साथ दोनों के एक-एक रोमांटिक गाने दिखाए गए जो सफल रहे. फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ एक कमाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी जिसमें लव स्टोरीज भी दिखाई गई. आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने कितनी कमाई की और इसे किस ओटीटी पर देख सकते हैं.
कलेक्शन कितना हुआ था?
फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के डायरेक्टर समीर मल्खान थे और इसके प्रोड्यूसर चंपक जैन थे. फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में थे जिनके अपोजिट शिल्पा शेट्टी और राजेश्वरी नजर आई थीं. इनके अलावा कादर खान, मुकेश खन्ना, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर और बीना बनर्जी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की कमाई की अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 3.20 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 13.84 करोड़ था और ये एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
किस ओटीटी पर देख सकते हैं?
‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में ‘चुरा के दिल मेरा’, ‘पास वो आने लगे’, ‘जुबान खामोश होती है’, ‘दिल का दरवाजा’ और इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जबरदस्त हिट हुए थे. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सैल्फी (2023) में इस गाने को रीमेक किया गया था.
फिल्म में पुलिस ऑफिसर अर्जुन जोगलेश्कर (मुकेश खन्ना) की हत्या कर दी जाती है और उनका छोटा भाई इंस्पेक्टर करण (अक्षय कुमार) अपने भाई की मौत का बदला लेने का फैसला करता है. उसी दौरान उसे फिल्म स्टार दीपक कुमार (सैफ अली खान) के साथ एक मिशन दिया जाता है और बाद में दोनों दोस्त बन जाते हैं. फिल्म की कहानी कैसे मोड़ लेती है और करण कैसे अपने भाई का बदला लिया वो फिल्म को देखकर पता लगा सकते हैं. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
