
Akshay Kumar: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की पहचान दिलफेंक आशिक के रूप में भी रही है. अक्षय कुमार अपनी पत्नी और एक्ट्रेस-राइटर ट्विंकल खन्ना के साथ एक खुशहाल लाइफ जी रहे हैं, हालांकि कभी शादी के बावजूद उनका अफेयर ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा से रहा था. वहीं कटरीना कैफ संग भी उनका नाम जुड़ा था. जबकि शादी से पहले उनके शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन जैसी मशहूर हसीनाओं के साथ अफेयर भी चर्चा में थे.
अक्षय कुमार का नाम इन हसीनाओं के अलावा बॉलीवुड में पूजा बत्रा और आयशा जुल्का जैसी एक्ट्रेसेस के साथ भी जुड़ा है. लेकिन, आपको बता दें कि अक्षय का दिल बॉलीवुड में आने से पहले अपने कॉलेज की एक लड़की पर भी आया था. उससे बातचीत बढ़ाने के लिए अक्षय ने अपने एक दोस्त की मदद ली थी. हालांकि ‘खिलाड़ी कुमार’ को ये दांव उल्टा पड़ गया था और कॉलेज में उनका मजाक बन गया था.
अक्षय कुमार ने ली थी दोस्त की मदद
अक्षय कुमार को उस लड़की से एकतरफा प्यार हुआ था और वो चाहते थे कि वो उस लड़की तक अपने दिल की बात पहुंचा दें. उस वक्त उन्होंने अपने दिल का सारा हाल पहले अपने एक दोस्त को सुनाया. अभिनेता को इसके बाद उनके दोस्त ने सलाह दी थी कि वो उसे एक लव लेटर लिख दें. अक्षय ने दोस्त की सलाह मानते हुए ऐसा ही किया था.
अक्षय को उल्टा पड़ गया था दांव
दोस्त ने अक्षय को सलाह जरूर दे दी थी, लेकिन वो लव लेटर लिखना जानते नहीं थे. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त से पूछा कि वो आखिर लव लेटर में क्या लिखें? ऐसे में उनके दोस्त ने कहा था कि इसमें ज्यादातर सब लोग फिल्मी गाने लिखते हैं. दोस्त की बात मानते हुए अक्षय ने खूब फिल्मी गाने सुने और फिर एक लव लेटर तैयार कर दिया. इसमें उन्होंने एक गाना लिखा था. बाद में लेटर उस लड़की को थमा दिया, जिसके प्यार में अभिनेता दीवाने थे.
बता दें कि अक्षय से मिला लव लेटर पढ़कर वो लड़की हैरान रह गई थी. क्योंकि अक्षय ने कोई रोमांटिक गाना नहीं, बल्कि फिल्म ‘मासूम’ का गाना ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं’ लिखा था. इसकी वजह से अक्षय का सबके सामने मजाक बन गया था. वो लेटर उस लड़की ने सबको दिखा दिया था.
