
Aishwarya Rai Ranbir Kapoor Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने अपने 18 साल के एक्टिंग करियर में काफी सफलता और लोकप्रियता हासिल की है. बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे चर्चित कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर ने अपने दादा राज कपूर और पैरेंट्स की तरह नाम कमाया है. रणबीर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करने से पहले फिल्मों की बारीकियां सीखने के लिए फिल्ममेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया था और वो फिल्मों के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं.
रणबीर कपूर ने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत साल 2007 की फिल्म ‘सावरिया’ से की थी. इससे पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की साल 2005 की फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था. जबकि इससे पहले वो ऐश्वर्या की फिल्म के लिए भी ये काम कर चुके हैं. जबकि 17 साल बाद रणबीर, ऐश्वर्या के ही हीरो बन गए थे.
ऐश्वर्या की इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे रणबीर
रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय की जिस फिल्म के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था वो फिल्म है ‘आ अब लौट चलें’. इसके पीछे एक खास वजह भी है. क्योंकि इसके डायरेक्टर रणबीर के पिता और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर थे. रणबीर ने अपने पिता को असिस्ट किया था. उस वक्त अभिनेता की उम्र सिर्फ 17 साल थी.
ऋषि कपूर आ अब लौट चलें के ना सिर्फ डायरेक्टर थे, बल्कि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. 26 साल पुरानी इस फिल्म में ऐश्वर्या के अपोजिट अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म करीब 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और भारत में सिर्फ 11 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई थी.
17 साल बाद बने ऐश्वर्या के हीरो
रणबीर कपूर ने आ अब लौट चलें के 17 साल बाद 2016 में फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर में ऐश्वर्या और रणबीर के बीच रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए थे. बॉक्स ऑफिस पर 9 साल पुरानी ये पिक्चर सुपरहिट साबित हुई थी.
