<p>हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Adrishyam 2 : The Invisible Heroes की Star Cast से हुई, इस interview में Eijaz Khan और Pooja Gor ने हमे बताया की Adrishyam 2 : The Invisible Heros कैसे दूसरे shows से अलग है. उन्होंने बताया की इस show में audience को सिर्फ action देखने को नहीं मिलेगा, audience को साथ में comedy, thrill और drama भी देखने को मिलेगा. साथ ही यह show आपको right ,wrong, loyalty और betrayal के बिच का सही मतलब सिखाएगा. Eijaz Khan ने कहा की Ravi Verma का character play करते हुए इस character के साथ मेरी भी self growth हुई है. Pooja Gor ने कहा की Durga का character play करना उनके लिए comfort zone से काफी बाहर था. आप Adrishyam 2 देखने के लिए कितना exicted हैं जरूर share करें?</p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
