
Rekha Amitabh Bachchan Breakup Reason: भले ही सदाबहार अदाकारा रेखा और ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के प्यार को कोई मंजिल नहीं मिल पाई, लेकिन दोनों का अफेयर बॉलीवुड इतिहास के सबसे चर्चित अफयेर्स में से एक रहा. दोनों ने अपने अफेयर के साथ-साथ अपनी उम्र के फासले से भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. अमिताभ, रेखा के प्यार में उस वक्त पड़े थे जब वो शादीशुद और दो बच्चों के पिता भी थे. ऐसे में इस रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई.
बताया जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता 70 के दशक के बीच में शुरू हुआ था. वहीं 80 के दशक की शुरुआत तक दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं. दोनों के ब्रेअकप को लेकर कई तरह की बातें होती रहीं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की. अब सालों बाद रेखा की करीबी दोस्त और राइटर-बिजनेसवुमन बीना रमानी ने इस रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है.
कैसे टूटा रेखा-अमिताभ का रिश्ता?
बीना रमानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी खास दोस्त रहीं रेखा और अमिताभ बच्चन को लेकर बात की. उनसे इंटरव्यू में रेखा की अमिताभ के प्रति फीलिंग्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्हने कहा, ”जब मैं उनसे मिली, तो उनका पूरा जीवन अमिताभ बच्चन में सिमटा हुआ था.”
बीना रमानी
ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन को घंटों तक इंतजार करवाती थीं रेखा, गुस्से में बिग बी ने उठा लिया था ऐसा कदम!
वहीं आगे रमानी से सवाल किया गया, ”क्या रेखा सचमुच उनसे प्यार करती थीं?” इस पर बीना ने कहा, ”हां, वो मानती थीं कि आत्मा से वो उनकी हैं और आत्मा से वो भी उनके हैं. अमिताभ राजनीति में आ चुके थे और वो मुझसे मिलने न्यूयॉर्क आई थीं. वो मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, क्योंकि अमिताभ अब एक पब्लिक पर्सन बन गए थे और शायद उन्होंने रेखा से कहा होगा कि अब उनके एक होने की कोई संभावना नहीं है. उनका रिश्ता अब पब्लिक्ली कभी नहीं रह सकता.”
