
Shah Rukh Khan On Akshaye Khanna: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस साल अब तक चार फिल्में ला चुके हैं, हालांकि वो चार-चार फिल्मों से जितनी सुर्खियां नहीं बटोर पाए हैं, उससे ज्यादा सुर्खियां तो सिर्फ अक्षय खन्ना ने दो ही फिल्मों से बटोर ली है. पहले विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार निभाकर उन्होंने महफिल लूटी, वहीं इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार से वो हर किसी की जुबां पर आ गए हैं. उनके बेहतरीन अभिनय को लोग ऑस्कर के काबिल तक बता रहे हैं.
अक्षय खन्ना बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो चाहे बतौर लीड हीरो ज्यादा सफल न रहे हो, हालांकि सपोर्टिंग और विलेन के किरदार में बाद में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी और इन दिनों तो वो अपने एक्टिंग करियर के सबसे बेहतरीन फेज में हैं. धुरंधर में उनके अभिनय की कई स्टार्स ने भी तारीफ की है. इसी बीच हम आपको शाहरुख खान और अक्षय खन्ना का वो वीडियो बता रहे हैं जब शाहरुख ने अक्षय की तारीफ की थी और बताया था कि आखिर वो अक्षय की किस चीज को पसंद करते हैं?
‘वो अपनी ही धुन पर चलते हैं…’
साल 2017 में आई अक्षय खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ के दौरान शाहरुख खान ने एक इवेंट में अक्षय की उनके ही सामने तारीफ की थी. शाहरुख ने कहा था, ”अक्षय हमेशा थोड़े अलग होते हैं. वो अपनी ही धुन पर चलते हैं और यही उन्हें खास बनाता है. वो कभी-कभी आते हैं और कमाल कर जाते हैं. मैं सच में उन्हें एक्टर के तौर पर बहुत पसंद करता हूं. लेकिन हां, ये भी पूछ सकता हूं- तुम ऐसे क्यों हो?”. शाहरुख की ये बात सुनकर अक्षय हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: रेस में थे 50-60 एक्टर्स, साउथ को भी खंगाला, रहमान डकैत के रोल के लिए कैसे फाइनल हुए अक्षय खन्ना?
अक्षय की एक्टिंग-सैग ने जीता दिल
धुरंधर में अक्षय खन्ना की ‘FA9LA’ सॉन्ग पर स्वैग से भरी एंट्री और डांस की जमकर चर्चा हो रही है. अक्षय की एक्टिंग को लोग अव्वल नंबर बता रहे हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी पिक्चर में आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी हैं. 280 करोड़ रुपये के बजट में बनी धुरंधर ने रिलीज के 10वें दिन भारत में 58 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
SRK talking about Akshaye Khanna
byu/Acrobatic_Neck_5866 inBollyBlindsNGossip
