
200 Crore Club Movies: आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 200 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर खान शामिल हैं. इनके अलावा लिस्ट का हिस्सा अजय देवगन, ऋतिक रशन और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स भी हैं. हालांकि अक्षय कुमार इस लिस्ट से बाहर हैं. चलिए जानते हैं कि किसके नाम कितनी 200 करोड़ी फिल्में दर्ज हैं?
टॉप 2 पर सलमान खान और शाहरुख खान हैं. पहले नंबर पर मौजूद हैं सलमान खान. सलमान ने सबसे ज्यादा 200 करोड़ कमाने वाली 7 फिल्में दी हैं. इसमें किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, भारत, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 शामिल हैं. शाहरुख खान के नाम पर पांच 200 करोड़ कमाने वाली फिल्में हैं. ये कारनामा उनकी चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान, जवान और डंकी जैसी बेहतरीन फिल्मों ने किया है.
आमिर खान और अजय देवगन बराबरी पर
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान, इन दोनों ही दिग्गजों के नाम चार-चार 200 करोड़ कमाने वाली फिल्में दर्ज हैं. आमिर खान के नाम भारत की सबसे कमाऊ फिल्म दंगल देने का रिकॉर्ड भी है. इस लिस्ट में आमिर खान की जो फिल्में शामिल हैं वो हैं 3 इडियट्स, धूम 3, पीके और दंगल. वहीं अजय देवगन की बात करें तो वो भी अब तक कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा चुके हैं. इस लिस्ट में उनकी जो चार फिल्में मौजदू हैं वो हैं गोलमाल अगेन, तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, दृश्यम 2 और सिंघम अगेन.
ये भी पढ़ें-
डकैत से बड़े पर्दे पर छाने को तैयार मृणाल ठाकुर, इस दिन आएगा टीजर
धुरंधर का FA9LA ही नहीं, बॉलीवुड में इन 5 सॉन्ग्स को भी समझ नहीं पाए फैंस, खूब हुए पॉपुलर
ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर
साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे. ये फ्लॉप रही थी, लेकिन इसने भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. ‘वॉर 2’ के अलावा ऋतिक की ‘कृष 3’ और ‘वॉर’ ने भी भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. उनकी इस लिस्ट में तीन फिल्में हैं. वहीं इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक माने जाने वाले रणबीर कपूर की भी तीन फिल्में शामिल हैं. उनकी संजू, ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा और एनिमल भारत में 200 करोड़ी बनी थी.
