
Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान तक में अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ से छाए हुए हैं. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर एक हफ्ते के भीतर ही 200 करोड़ रुपये कमाने के करीब है. जबकि धुरंधर ने तीसरे ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया था.
रणवीर सिंह के नाम धुरंधर के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. वो अब सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ चुके हैं. ऋतिक रोशन के अलावा रणवीर के खाते में भी अब आठ 100 करोड़ी फिल्में दर्ज हैं. हालांकि रणवीर इस रेस में फिसड्डी ही कहलाएंगे. क्योंकि इस रेस में उनसे आगे बॉलीवुड के 4 बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं.
अक्षय कुमार और सलमान खान
सबसे पहले आपको उस अभिनेता के बारे में बता देते हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये एक्टर है ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार. 34 साल के करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अक्षय ने अब तक 100 करोड़ कमाने वाली 19 फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें: धुरंधर में जिस रहमान डकैत ने संजय दत्त की नाक में किया दम, उसे भाभी जी ने क्यों मारा थप्पड़?
1988 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सुपरस्टर सलमान खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. सलमान खान ने अपने करियर में अब तक 18 ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. इस साल रिलीज हुई ‘सिकंदर’ उनकी 18वीं 100 करोड़ी फिल्म थी.
अजय देवगन और शाहरुख खान
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन, अक्षय कुमार और सलमान खान से इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं हैं. साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू करने वाले अजय देवगन ने 34 साल के करियर में अब तक 16 ऐसी फिल्में दी हैं जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.
लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं शाहरुख खान. शाहरुख के नाम अब तक दस 100 करोड़ी फिल्में दर्ज हुई हैं. अभिनेता ने अपना डेब्यू साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से किया था. अब तक वो बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं.
