
Guess Who: बॉलीवुड में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक माना गया है. दोनों का इश्क साथ काम करने के दौरान लगातार परवान चढ़ता गया और फिर दोनों ने शादी कर ली थी. धर्मेंद्र और हेमा ने अपने करियर में साथ में दस-बीस नहीं, बल्कि 35 फिल्मों में काम किया था. दोनों ने बड़े पर्दे पर कई दफा साथ में रोमांटिक भूमिकाएं भी निभाई थीं. लेकिन, एक बार तो हेमा मालिनी को एक मशहूर एक्ट्रेस ने किस कर लिया था और धर्मेंद्र सिर्फ देखते रह गए थे.
यहां जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है वो अब इस दुनिया में नहीं है. उनका नाम है परवीन बाबी. परवीन बॉलीवुड इतिहास की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. 70 और 80 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया था. कई हीरो के साथ वो बड़े पर्दे पर रोमांटिक होते हुए नजर आई थीं. लेकिन एक बार तो परवीन, हेमा के साथ भी रोमांटिक हो गई थीं.
जब परवीन ने किया हेमा को किस
यहां हेमा मालिनी और परवीन बाबी की जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम है ‘रजिया सुल्तान’. ये पिक्चर साल 1983 में रिलीज हुई थी. इसमें दोनों हसीनाओं के साथ धर्मेंद्र भी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में एक सीन में परवीन को हेमा को किस करते हुए दिखाया गया था. 42 साल पुरानी इस पिक्चर का डायरेक्शन कमाल अमरोही ने किया था.
हेमा मालिनी और परवीन बाबी
अफेयर्स को लेकर रहीं चर्चा में
परवीन बाबी ने बॉलीवुड में अपनी फिल्मों और अदाकारी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनका नाम कबीर बेदी और डैनी डेंगजोंगपा जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काफी जोड़ा गया था. वहीं डायरेक्टर महेश भट्ट संग भी उनका रिश्ता चर्चाओं में रहा. लेकिन, किसी के भी साथ उनके रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई थी. वो ताउम्र कुंवारी ही रहीं.
50 साल की उम्र में हो गया था निधन
परवीन बाबी ने अमर अकबर एंथनी, नमक हलाल, शान, काला पत्थर, क्रांति और द बर्निंग ट्रेन सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. परवीन का जन्म 1954 में गुजरात में हुआ था. वहीं महज 50 साल की उम्र में 2005 में उनका निधन हो गया था.
