
Cinematographer Soumyadeep Guin Death: बंगाली फिल्मों के मशहूर सिनेमाटोग्राफर सौम्यदीप ग्वीन का निधन हो गया है. 40 साल के सौम्यदीप का शव रविवार को दक्षिण कोलकाता के उनके घर में लटका मिला. उनके निधन से बंगाली इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है वहीं उनके करीबी दोस्त और परिवार सदमे में हैं. आशंका जताई जा रही है कि सौम्यदीप ने आत्महत्या की है, हालांकि कोलकाता पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
अचानक इस तरह उनके निधन से परिवार को बड़ा झटका लगा है. परिवार ने बताया है कि सौम्यदीप कुछ वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. सौम्यदीप अपने पीछे पत्नि और एक बच्चे को छोड़ गए हैं. सौम्यदीप विकी के नाम से मशहूर थे.
ऑटोप्सी के लिए भेजा गया शव
दावा किया जा रहा है कि उनके जाने के बाद गिल्ड उनके परिवार की आर्थिक मदद करेगा. सौम्यदीप के शव को पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए एनआरएस हॉस्पिटल भेज दिया है. सौम्यदीप ने बंगाली इंडस्ट्री में कई जाने माने डायरेक्टर्स के साथ काम किया था. वो लंबे वक्त से टॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे. हाल ही में उन्होंने राजा चंदर की फिल्म ‘हालुम’ में सिनेमाटोग्राफर के तौर पर काम किया था.
डायरेक्टर ने कही ये बात
सौम्यदीप के निधन से सवाल उठ रहे हैं कि क्या काम की कमी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली? डायरेक्टर राजा चंदर ने उनके यूं चले जाने पर टीवी9 बांग्ला से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा है. वो लगातार काम कर रहे थे. वो मेरे 80 पर्सेंट प्रोजेक्ट्स में सिनेमाटोग्राफी का काम किया करते थे. पहले वो को-सिनेमाटोग्राफर थे, फिर सिनेमाटोग्राफर बने. उन्होंने एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स किए. उन्हें मेरा राइट हैंड कहा जा सकता था. मेरे सबसे करीबी टेक्निशियन और भाई का निधन हुआ है. मैंने कभी महसूस नहीं हुआ कि वो दिमागी तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहे थे.”
बंगाली इंडस्ट्री के लोग अब भी उनके निधन की वजह समझ नहीं पा रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांट में जुट गई है. एक अधिकारी ने बताया कि परिवार जैसे ही कुछ बोलने की स्थिती में होगा तो पुलिस उनसे बात करेगी.
