
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी. इसके बाद जल्द ही उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए थे. हालांकि शाहरुख को बॉलीवुड एक्टर बनते हुए देखने के लिए उनके माता-पिता दोनों ही इस दुनिया में नहीं थे. शाहरुख को ये बात आज भी काफी तकलीफ पहुंचाती है. 80 के दशक की शुरुआत में शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद खान और 90 के दशक की शुरुआत में उनकी मां लतीफ फातिमा खान का निधन हो गया था.
शाहरुख खान के पिता ने जब दुनिया छोड़ी थी उस वक्त अभिनेता सिर्फ 16 साल के थे. वहीं जब उनके सिर से मां का साया उठा तब एक्टर की उम्र 26 साल थी. शाहरुख की मां का निधन 1991 में हुआ था. जिस दिन उनकी मां ने आखिरी सांस ली थी, तब शाहरुख मां के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे. उन्होंने 100 से भी ज्यादा बार दुआ पढ़ी थी. लेकिन, फिर भी अभिनेता को सबसे बड़ा दर्द झेलना पड़ा था.
मां के लिए पढ़ी थी 100 से ज्यादा बार दुआ
शाहरुख खान ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के शो पर बताया था कि उनकी मां दिल्ली के बत्रा हॉस्पिलट में भर्ती थीं. शाहरुख की मां की हालत बहुत नाजुक थी. किसी ने उन्हें बताया था कि अगर वो दुआ पढ़ते रहेंगे तो उनकी मां को कुछ नहीं होगा. शाहरुख ने ऐसा ही किया.
शाहरुख खान के पैरेंट्स
अभिनेता ने बताया था कि वो हॉस्पिटल की पार्किंग में बैठकर दुआ कर रहे थे. उन्होंने कहा था, ”मुझे सौ बार दुआ पढ़ने को कहा गया था, लेकिन मैंने सौ से भी ज्यादा बार पढ़ी. मुझे यकीन था कि मेरी दुआ मां को रोक लेगी. लेकिन तभी डॉक्टर आए और बोले ‘आप आईसीयू में जा सकते हैं.” शाहरुख की मां को बचाया नहीं जा सका.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपना डेब्यू करने वाले शाहरुख खान आज दुनिया के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं. वहीं वो हुरुन रिच लिस्ट 2025 में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी बने थे. अभिनेता की अपकमिंग फिल्म का नाम है ‘किंग’. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही ये एक्शन फिल्म साल 2026 में सिनमाघरों में आएगी.
