
Guess Who: बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है जब किसी रोमांटिक या इंटीमेट सीन के दौरान एक्टर्स बहक जाते हैं और वो अपनी को-एक्ट्रेस के साथ हद से आगे बढ़ जाते हैं. अब तक आपने इस तरह के कई किस्से सुने होंगे. आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती खुद से उम्र में 25 साल छोटी हसीना के साथ बेकाबू हो गए थे. मिथुन की उस हरकत पर उस हसीना को बहुत बड़ा झटका लगा था और वो रोने लगी थीं.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि पहली भारतीय मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर सजाने वाली मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हैं. सुष्मिता सेन ने खुद अपनी आपबीती सुनाई थी और बताया था कि सेट पर आखिर उनके साथ कब और क्या हुआ था? आइए जानते हैं कि मिथुन पर सुष्मिता सेन ने कौन सा आरोप लगाया था?
‘चिंगारी’ फिल्म में किया था साथ काम
बता दें कि सुष्मिता सेन खुद से 25 साल बड़े मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘चिंगारी’ में काम कर चुकी हैं. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. तब सुष्मिया करीब 30 साल की थीं, तो वहीं मिथुन की उम्र तब 55 साल थी. इस पिक्चर में सुष्मिता सेन ने एक वेश्या का किरदार निभाया था.

‘उन्हें कोई होश नहीं था…’
फिल्म में मिथुन और सुष्मिता के बीच इंटीमट सीन भी देखने को मिले थे. एक सीन के वक्त सुष्मिता सहज नहीं थीं. लेकिन, स्क्रिप्ट के मुताबिक वो सीन करना जरूरी था. जैसे-तैसे सुष्मिता इसके लिए मान गईं और फिर उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू की. हालांकि इसे लेकर कई री-टेक भी हुए थे.
बताया जाता है कि जब ये सीन कंप्लीट हुआ तो सुष्मिता की आंखों से आंसू बहने लगे थे. सुष्मिता रोए जा रही थीं. उन्हें इस हालत में देखकर सेट पर सभी परेशान थे. इसके बाद फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने उनसे वजह पूछी तो सुष्मिता ने जो जवाब दिया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए थे. उन्होंने मिथुन पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने कहा था, ”वो बेकाबू हो गए थे और उन्हें कोई होश नहीं था.” लेकिन, कल्पना ने उसने कहा था कि शायद उन्हें कोई गलतफहमी हुई होगी.
