
Hrithik Roshan Film: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फैंस के दिलों में जगह अपने गुड लुक्स और बेहतरीन डांस से भी बनाई है. 25 साल के बॉलीवुड करियर में ऋतिक कई शानदार फिल्में दे चुके हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. लेकिन, क्या आपको ये पता है कि ऋतिक की पहली 200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म कौन सी है?
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया था. इसके बाद भी वो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए. लेकिन, कम ही फैंस को एक्टर की भारत में 200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म के बारे में पता होगा. इसमें ऋतिक ने जिस एक्ट्रेस के साथ काम किया था वो 650 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
ऋतिक रोशन की पहली 200 करोड़ी फिल्म
ऋतिक ने 2000 में एक्टिंग डेब्यू किया था और भारत में पहली 200 करोड़ी फिल्म देने में उन्हें 13 साल लग गए थे. उनकी पहली 200 करोड़ी फिल्म का नाम है ‘कृष 3’. 2013 में रिलीज हुई इस पिक्चर के जरिए ऋतिक और मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने स्क्रीन शेयर की थी. दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
वर्ल्डवाइड कमाए थे 374 करोड़ रुपये
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कृष 3 का टोटल कलेक्शन 244 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 374 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि इसका बजट 95 करोड़ रुपये था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर निकली थी. वहीं साल 2013 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी साबित हुई थी. 12 साल पुरानी इस पिक्चर को IMdb पर 5.2 रेटिंग मिली है.
प्रियंका और ऋतिक की नेटवर्थ
प्रियंका चोपड़ा हिंदी सिनेमा की सबसे रईस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण जैसी हसीनाओं से भी ज्यादा है. ‘देसी गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रियंका के पास टोटल 650 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं ऋतिक रोशन भी बॉलीवुड के टॉप रईस एक्टर्स में शामिल हैं. हाल ही में हुरुन रिच लिस्ट 2025 जारी हुई थी, जिसमें सुपरस्टार की संपत्ति 2160 करोड़ रुपये बताई गई थी.
