
James Cameron Favourite Bollywood Film: बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर हॉलीवुड फिल्मों और वहां के कलाकारों के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए नजर आते हैं. लेकिन, समय-समय पर हॉलीवुड डायरेक्टर और स्टार्स भी बॉलीवुड सेलेब्स और बॉलीवुड फिल्मों की तारीफ करते हुए नजर आ ही जाते हैं. ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी दुनियाभर में पसंद की गई हॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर ने भी एक बार अपनी सबसे फेवरेट बॉलीवुड फिल्म का खुलासा किया था.
बता दें कि अवतार और टाइटैनिक जैसी फिल्मों का डायरेक्शन जेम्स कैमरून ने किया था. इन फिल्मों के अलावा और भी कई फिल्मों के जरिए उन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. उनकी इन दोनों फिल्मों को हर किसी ने काफी पसंद किया था. लेकिन, आज बात करेंगे कैमरून की फेवरेट बॉलीवुड फिल्म के बारे में, जिसमें लीड रोल में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा काजोल नजर आई थीं.
कौन सी है जेम्स कैमरून की फेवरेट बॉलीवुड फिल्म?
71 वर्षीय जेम्स कैमरून ने साल 2010 की एक फिल्म को अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म बताया था. वो फिल्म है ‘माय नेम इज खान’. इसमें काजोल ने अहम रोल अदा किया था, जबकि उनके अपोजिट शाहरुख खान नजर आए थे. काजोल और शाहरुख की इस फिल्म को देश-दुनिया में पसंद किया गया था. वहीं इसके कायल जेम्स भी हो गए थे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने इस फिल्म की तारीफ करते हुए इसे बॉलीवुड की अपनी फेवरेट पिक्चर करार दिया था.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल हुआ?
काजोल की माय नेम इज खान का डायरेक्शन दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने किया था. 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 224 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं साल 2010 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी साबित हुई थी, जबकि माय नेम इज खान को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली थी.
कौन है जेम्स कैमरून?
71 वर्षीय जेम्स कैमरून का जन्म 16 अगस्त 1954 को कनाडा में हुआ था. उनकी पहचान एक फिल्म डायरेक्टर के अलावा प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर के रूप में भी है. उन्होंने अवतार और टाइटैनिक के अलावा टर्मिनेटर 2, एलियंस, द टर्मिनटेर, The Abyss, ट्रू लाइज और Xenogenesi जैसी फिल्मों सी भी सुर्खियां बटोरी थीं.
